स्कूल में बच्चों से धुलवा रहे मध्याह्न भोजन के बर्तन
नारायणपुर छत्तीसगढ़
(गोलू मरकाम बस्तर ब्यूरो)
अंतागढ़ ब्लॉक के प्राथमिक शाला निबरा के प्रधान पाठक संतराम कोसमा के द्वारा शिक्षा के मंदिर में जिन छोटे-छोटे बच्चों के हाथो में कलम होना चाहिए उन हाथों से बच्चों से से स्कूल प्रधान पाठक के द्वारा बकायदा बर्तन धुलवाए जा रहे हैं। बच्चों को यह करना ठीक तो नहीं लग रहा, लेकिन स्कूल में यह उनकी मजबूरी है।
स्कूल में बच्चों से धुलवा रहे मध्याह्न भोजन के बर्तन इतना ही नहीं जब मीडिया ने बर्तन दोनों के फोटो-वीडियो कैद किए
तो प्रधान पाठक भड़क गए और बोल उठे कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
जी हां! यह मामला है अंतागढ़ ब्लॉक के निबरा प्राथमिक शाला स्कूल का। जहां मंगलवार को मिडिया की टीम स्कूल.पहुंची थी
बच्चों से मध्याहन भोजन के बाद प्रधान पाठक संतराम कोसमा बर्तन धुलवाए जा रहे हैं। मध्याहन भोजन प्रदान करने व बर्तन धुलवाने की जिम्मेदारी समूह की होती है, लेकिन स्कूली बच्चों के अध्यापन सहित समग्र देखरेख की जिम्मेदारी स्कूल प्रधान पाठक की है। लेकिन यहां पर स्कूल प्रधान पाठक बच्चों को शोषण से बचाने की बजाए खुद शोषण करते नजर आ रहे हैं। यहां पर दोपहर का भोजन करने के बाद छोटे बच्चों से बकायदा बर्तन साफ करवाए जा रहे थे। वही बच्चों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि प्रधान पाठक सर टीचर हम को मजबूर बर्तन धोने को कहते हैं।
जब बच्चों से बर्तन धुलवाने के फोटो वीडियो मीडियाकर्मियों ने कैद किए तो प्रधान पिठक द्वारा कवरेज करने से रोका गया और भड़क उठे।
स्कूल में मीनू के मुताबिक भी बच्चों को भोजन नहीं दिया जा रहा है। अपनी मनमर्जी अनुसार विद्यालय के बच्चों भोजन उपलब्ध करवाते हैं। वही विद्यालय मेनू अनुसार बोर्ड नही लगा दिखा है।
जब बच्चे भोजन कर लेते हैं तब प्रधान पाठक संतराम कोसमा के द्वारा पिलास्टिक का एक बड़ा तप पानी से भरकर रखवा देते हैं। जिसमे 6 से 8 तक के समस्त बच्चे अपने छोटे छोटे हाथों से कापी पेन पकड़ने वाले हाथो में प्रधान पाठक द्वारा बच्चो के ऊपर दबाव बनाकर उसे खाने के बर्तन धोने के मजबूर कर रहे हैं।
बीईओ संजय ठाकुर –
बच्चों से बर्तन साफ करवाना गलत है अगर इस तरह का मामला आया है तो कार्रवाई की जाएगी और रही बात पत्रकारों के कवरेज करने की तो पत्रकारों को कवरेज करने का पूर्ण अधिकार है। कार्यवाही की जाएगी।,
जिला शिक्षा अधिकारी-अशोक पटेल
बच्चों से बर्तन धुलवाना गलत है, आपने बताया है यदि बच्चों से बर्तन धुलवाया जा रहे हैं तो वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।