*कलेक्टर द्वारा खेल एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया*
*मेघनगर सेंट अर्नाल्ड स्कूल की बालिका डिंपल हाडा, एंजेल जेम्स, मेघा चौहान, भी सम्मानित हुई*
*रहीम शेरानी झाबुआ*
झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना के मार्गदर्शन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत जिले में “शक्ति अभिनंदन अभियान” चलाया गया हैं।
इसी के तहत सामुदायिक भवन झाबुआ में इस अभियान का समापन किया गया ।
कलेक्टर द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर की गई। तत्पश्चात कलेक्टर ने बालिकाओं का पूजन कर उन्हे उपहार दिया।
*मेघनगर सेंट अर्नोल्ड स्कूल की होनहार बालिकाएं डिंपल हाडा, एंजेल जेम्स, मेघा चौहान को भी कलेक्टर ने उपहार देकर सम्मानित किया*
अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया गया।
कार्यक्रम में बालिकाओं को आत्मरक्षा के बारे में भी बताया गया।
कलेक्टर नेहा मीना द्वारा बालिकाओं को शिक्षित होकर आर्थिक रूप से सशक्त बनने को कहा साथ ही कहा कि आने वाले पांच वर्षो में वे अपने आप को किस जगह देखना चाहती है। विद्यार्थी जीवन में अनुशासन होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता है अपना लक्ष्य तय कर उस लक्ष्य को प्राप्त करें।
कलेक्टर नेहा मीना द्वारा बालिकाओं को खेल एवं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र एवं उपहार से सम्मानित किया।
महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी द्वारा अपने विद्यार्थी जीवन के स्ट्रगल के बारे में बताया और कहा कि उन्होंने विपरित परिथितियों और सुविधाओ के अभाव में भी मेहनत कर इस पद पर पहुंचे है।
उनके द्वारा बालिकाओं को मोटिवेट किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। साथ ही महिलाओं द्वारा पारंपरिक नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई। इस कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ सत्यनारायण दर्रों, महिला एवं बाल विकास अधिकारी राधु सिंह बघेल, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती वर्षा चौहान, अजय चौहान, जिम्मी निर्मल, अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं बालिकाएं उपस्थित रही।