कलाकार द्वारा नृत्य का शुभारम्भ प्रदोषा साम्यदि तत्पश्चात देवी स्तुति गंगा स्तोत्र एवं शिव स्तुति से किया समापन
वाराणसी।शारदीय नवरात्रि की चतुर्थी तिथि में महादेव की नगरी में दक्षिण भारत के तमिल राज्य की प्रसिद्ध नृत्य विधा भरतनाट्यम की कलाकारों के माध्यम से अद्भुत, अलौकिक एवं अप्रतिम नृत्य की प्रस्तुति की।
जिला प्रशासन की अभिनव पहल पर रविवार को सुबह-ए- बनारस के अंतर्गत घाट संध्या कार्यक्रम में बेंगलुरु से पधारे युवा कलाकार द्वारा नृत्य का शुभारम्भ प्रदोषा साम्यदि तत्पश्चात देवी स्तुति गंगा स्तोत्र एवं शिव स्तुति से समापन किया। कलाकारों ने पद, लय,ताल एवं विभिन्न मुद्राओं को प्रदर्शित कर दर्शकों के हृदय को मंत्र मुग्ध किया।
कलाकारों को प्रमाण पत्र डॉ रंजना, वारूणी, कृष्ण मोहन एवं देवेंद्र मिश्रा ने प्रदान किया।
प्रमाण पत्र प्रदान करने के साथ उनकी संगीत साधना की भी प्रशंसा की।घाट संध्या कार्यक्रम का संयोजन सुबह ए बनारस के सचिव एवं संस्थापक डॉ रत्नेश वर्मा ने किया। कार्यक्रम का सफल संचालन सीमा केसरी ने किया ।इस अवसर पर यदुनंदन सहित भारी संख्या में दर्शक गण उपस्थित रहे।