*गांधीसागर मे बिजली बनाने का प्लांट महाभारत के समय की बौद्ध गुफाओं को देखकर उत्साहित हुए भैया बहिन
*महेश मरेठा पिपलियामंडी – नगर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर द्वारा हायर सेकेण्डरी के भैया बहिनों का एक दिवसीय शैक्षणिक टूर समस्त समिति परिवार एवं आचार्य परिवार के सहयोग से सम्पन्न हुआ शैक्षणिक टूर प्रातः 6 बजे प्रारम्भ जिसमे प्राचीन ऐतिहासिक धर्मराजेश्वर मंदिर का भैया बहिनों ने अवलोकन किया! इसी परिसर मे महाभारत काल की बौद्ध गुफाये देखकर मन खुश हो गया! सभी भैया बहिनों का प्रातः का भोजन धर्मराजेश्वर मंदिर मे ही आयोजित हुआ! इसके पश्चात सभी भैया बहिनों ने माँ दुधाखेड़ी के दर्शन कर अच्छे अंक लाने का आशीर्वाद लिया! भैया बहिनों ने मंदसौर विभाग के कम सुविधाओं मे चलने वाले गांधीसागर नंबर 8 के शिशु मंदिर का भी अवलोकन किया! सभी भैया का सायं कालीन भोजन भी सरस्वती शिशु मंदिर गांधीसागर विद्यालय मे ही हुआ! इसके पूर्व सभी भैया बहिनों ने हिंगलाज रिसोर्ट पर चंबल नदी के महत्व को समझा एवं पुरे परिसर का अवलोकन किया! इसके बाद गांधीसागर विद्युत् ग्रह का एवं पावर हॉउस का अवलोकन किया पुरे पावर हॉउस का महत्व एवं बिजली निर्माण की पूरी प्रक्रिया मनोज सक्सेना अधिकारी मध्यप्रदेश पावर जनरेशन कम्पनी गांधीसागर ने करवाया! इस शैक्षणिक ट्रीप मे गांधीसागर विद्यालय के प्राचार्य विनोद धनोतिया का भी पूरा सहयोग प्राप्त हुआ! इस शैक्षणिक ट्रीप मे विद्यालय समिति अध्यक्ष महोदया का वर्चुअल सहयोग प्राप्त हुआ! विद्यालय प्राचार्य जी प्रधानाचार्य जी एवं समस्त आचार्य परिवार ने पशुपतिनाथ यात्रा संघ के संचालक महावीर वैष्णव एवं अभिषेक वैष्णव का धन्यवाद ज्ञापित किया भैया बहिनों के अनुभव कथन के साथ शैक्षणिक ट्रीप सम्पन्न हुआ!*