भरत मिलाप ने भावुक किए श्रद्धालु,सभी की आंखें हुई नम।
रामा मंडी,9 अक्तूबर, अशोक कुमार. श्री राम नाटक क्लब के द्वारा आयोजित श्री राम लीला के पांचवें दिन भरत मिलाप का मंचन किया गया जिसे देखकर हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालु भावुक हो हुए और जैसे ही श्री राम और भरत का मिलाप हुआ सभी की आंखें नम हो गईं। भरत का किरदार बब्बू भागीबांदर ने बखूबी निभाया।इससे पहले शिअद के हल्का इंचार्ज रविप्रीत सिद्ध विशेष रूप से पहुंचे और आरती की जिसके बाद रामलीला का मंचन शुरू हुआ। क्लब के डायरेक्टर राज यादव,अजीत बब्बू,गोल्डी माहेश्वरी ने मुख्य अतिथि रविप्रीत सिद्ध को स्मृति चिन्ह भेंट सम्मानित किया वहीं रविप्रीत सिद्ध ने उपस्थित समूह श्रद्धालुओं को दशहरे और नवरात्रों की बधाई दी।
कैप्शन.मुख्य अतिथि रविप्रीत सिद्ध को सम्मानित करते आयोजक।