“ज्ञान कुंज एकेडमी में दीपोत्सव की पूर्व संध्या पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन, बच्चों की कला ने मोहा मन”
♦️ भारत टाइम्स ♦️
शीतल निर्भीक/रंजना वर्मा ब्यूरो
बलिया। जिले के सिकन्दरपुर क्षेत्र में स्थित ज्ञान कुंज एकेडमी, बंशी बाजार में दीपावली की पूर्व संध्या पर भव्य रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय जो बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्वांचल में विशेष स्थान रखता है, ने इस प्रतियोगिता में तीसरी से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की प्रतिभा को मंच प्रदान किया। रंगोली के अलावा बाद-विवाद, निबंध लेखन, और पोस्टर प्रतियोगिता जैसे विविध आयोजन भी हुए, जिनमें बच्चों ने अपनी कला और विचारों को सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया।
तीसरी और चौथी कक्षा के बच्चों ने दीपोत्सव पर्व को अपनी रंगोली में इस प्रकार से साकार किया कि हर कोई उनके उत्साह से भर गया। वहीं सातवीं और आठवीं कक्षा के प्रतिभागियों ने उत्साह और प्रवाह को अपनी रंगोली में जीवंत कर दिया। सीनियर वर्ग के बच्चों ने सामाजिक मुद्दों जैसे हुर्ष और विमर्श को रंगों के माध्यम से व्यक्त किया। रंगोली प्रतियोगिता के परिणाम आते ही बच्चों के चेहरे पर खुशी छा गई, और उनकी मेहनत की प्रशंसा ने सभी का मन मोह लिया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सुधा पाण्डेय ने सभी बच्चों को उनके प्रदर्शन के लिए बधाई दी। उन्होंने बताया कि ज्ञान कुंज एकेडमी बच्चों के सम्पूर्ण विकास के प्रति समर्पित है। समय-समय पर ऐसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं ताकि बच्चों की रचनात्मकता और आत्मविश्वास में वृद्धि हो।
विद्यालय के प्रबंधक डॉ. देवेन्द्र सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल बच्चों का बौद्धिक विकास होता है बल्कि उन्हें अपने भीतर छिपी कला को प्रदर्शित करने का अवसर भी मिलता है। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
विद्यालय के अध्यक्ष श्री ज्योति स्वरूप पाण्डेय ने दीपावली के इस पर्व पर सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और कर्मचारियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा कि शिक्षा के साथ-साथ संस्कार और अनुशासन भी जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जिन्हें सीखने का मौका ऐसे आयोजनों में मिलता है। इस अवसर पर विद्यालय की उपप्रधानाचार्या श्रीमती शीला सिंह ने भी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगलकामना की।
इस कार्यक्रम में जे.पी. तिवारी, राजीव पाण्डेय, शीबा नाज़, प्रियंका त्रिपाठी, दीपक तिवारी, पूर्वी सिंह, विक्रम सिंह, सुशील चतुर्वेदी, लक्ष्मण चौहान, राजकुमार पाण्डेय, रविन्द्र सिंह, दुर्गेश त्रिपाठी सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सहयोग कर इस आयोजन को सफल बनाया और बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस भव्य आयोजन ने न केवल विद्यार्थियों को एक मंच प्रदान किया बल्कि उनके आत्मविश्वास और रचनात्मकता को प्रोत्साहन भी दिया, जिससे दीपावली का यह पर्व और भी उल्लासमय हो गया।