जिला पंचायत सदस्य निधि से श्री जूनाखेड़ा हनुमान पर मांगलिक भवन का भूमि पूजन हुआ ।
उज्जैन, महिदपुर भारत टाइम्स (राज कछवाय)
महिदपुर। क्षेत्र के सुप्रसिद्ध श्री जूनाखेड़ा हनुमान मंदिर मुण्डलीदोतरू जिससे आसपास के 30 गांवों के रामायण मंडल और हजारों भक्तजन आस्था के साथ जुड़े हुए है , इस स्थान के लिए श्री जूनाखेड़ा हनुमान मंदिर रामायण मंडल प्रबंधन समिति और पूज्य गुरुदेव नारायणप्रसाद जी ओझा के द्वारा जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि जितेंद्र मंडोरा से किए आग्रह पर क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रतनबाई मंडोरा द्वारा जिला पंचायत उज्जैन से विकास कार्य हेतु 15 वे वित्त की राशि से अनुशंसा कर 5 लाख की स्वीकृति ग्राम पंचायत मुंडली दोतरू को प्रदान की है। उक्त मांगलिक भवन का भूमि पूजन कार्यक्रम पंडित जगदीश शर्मा द्वारा पूज्य गुरुदेव नारायण प्रसाद जी ओझा जी के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि जितेंद्र मंडोरा के करकमलों से सरपंच प्रतिनिधि रमेशचंद्र गुजराती सचिव बद्री वर्मा और अन्य अतिथि पार्षद कैलाश बगाना, पूर्व जनपद सदस्य प्रतीक बडेरा शिवनारायण बोरलिया दिनेश बारोट धनसिंह बापू संतोष सिसोदिया महेंद्रसिंह राजपूत आत्माराम परमार और जूनाखेड़ा मंदिर समिति के पदाधिकारीगण भेरूसिंह बगड़ावत गणेशलाल आंजना, पोपसिंह राजपूत श्यामसिंह चौहान मेहरबानसिंह मांगीलाल आंजना सुभाष जोशी प्रेम माली विज्ञानसिंह गब्बरसिंह कालुसिंह सतीश मेहता, नारायणसिंह सुरेशसिंह सिसोदिया मोहनलाल प्रजापति गोविंदसिंह आदि की गरिमामय आतिथ्य और उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन सहायक सचिव जितेंद्र पाठक ने किया और आभार भेरूसिंह बगड़ावत ने व्यक्त किया ।