बच्चों को शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार भी दे: बाल योगी
भारत टाइम्स
बेंगलूरू: सीरवी समाज ट्रस्ट कनकपुरा रोड जगनहल्ली आईमाता वडेर संत बाल योगी मनोज सीरवी के सानिध्य में चल रही भागवत कथा में बाल योगी ने चौथे दिन राजा बलि की कथा का श्रवण कराया। उन्होंने कहा कि जीवन में अच्छे रास्ते पर जाना है तो संकल्प लेना जरूरी है हर बच्चे को अपने माता -पिता की बातों को मानना चाहिए और सबसे बड़ा भगवान माता-पिता ही होता है जिनके ऊपर माता -पिता का आशीर्वाद है उन्हें संसार में सब कुछ प्राप्त है साथ-साथ हर एक माता-पिता को चाहिए अपने साथ अपने बच्चों को भागवत कथा हो, सत्संग हो,कीर्तन हो अपने साथ जरूर लाना चाहिए। क्योंकि धर्म कथा सुनने से बच्चों में अच्छे संस्कार आते है। अपने जीवन को कृतार्थ करने के लिए भगवान के प्रति अन्य विश्वास रखना चाहिए।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष जगदीश चन्द्र काग, सचिव हरजीराम बर्फा, उपाध्यक्ष नारायणलाल सैणचा, सह-सचिव नथाराम राठौड़, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र चोयल, संरक्षक भेराराम हाम्बड, नवयुवक मंडल के अध्यक्ष पुखराज राठौड़,गेर मंडल अध्यक्ष पुखाराम सीरवी, महिला मंडल अध्यक्ष सुखीबाई , सचिव लीलादेवी एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्य आदि मौजूद रहे।