मंदसौर विश्वविद्यालय में कबड्डी का मैच बना आकर्षण का केंद्र
मंदसौर। मंदसौर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों और शिक्षकों में खेल के प्रति गजब का उत्साह देखा जा रहा है। सुबह से रात तक कोई मैदान में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रहा है, तो कोई अपनी बारी की प्रतीक्षा में है।
विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग और चांसलर ब्रिगेड द्वारा आयोजित छः दिवसीय प्रतिस्पर्धा-2K24 के तीसरे दिन कबड्डी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन और बास्केटबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक वॉलीबॉल, बैडमिंटन और बास्केटबॉल के मैच खेले गए, जिसमें सभी संकायों की महिला और पुरुष टीमों ने भाग लिया। शाम 7 बजे से महिला और पुरुष टीमों की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार था। विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों की टीमों के बीच जोरदार मुकाबले के साथ रात लगभग 10 बजे तक लोगों ने कबड्डी मैच का आनंद लिया।
कबड्डी मैच के उद्घाटन में मंदसौर जिले के खेल अधिकारी श्री देवेन्द्र देवड़ा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय के कुलसचिव इंजीनियर आशीष पारिक ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया और उपस्थित कबड्डी खिलाड़ियों का परिचय कराया। श्री देवड़ा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि मंदसौर विश्वविद्यालय द्वारा यह एक सराहनीय पहल है, जिससे यहाँ के विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होगा। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की खेल प्रतिभा और उनकी खेल के प्रति जागरूकता को देखकर आशा की जा सकती है कि भविष्य में मंदसौर विश्वविद्यालय के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय का नाम रौशन करेंगे।
प्रतिस्पर्धा-2K24 के तीसरे दिन बैडमिंटन के फाइनल में महिला वर्ग में कृषि और फार्मेसी संकाय तथा पुरुष वर्ग में एफबीएसी और फार्मेसी संकाय की टीमें भिड़ेंगी। वॉलीबॉल के फाइनल में पुरुष वर्ग में अभियांत्रिकी और एफबीएसी तथा महिला वर्ग में फार्मेसी और अभियांत्रिकी की टीमें मैदान में उतरेंगी। फुटबॉल के फाइनल में आयुर्वेद की टीम ने एफबीएसी को कड़े मुकाबले में पराजित किया।
वर्तमान में सभी का ध्यान कबड्डी प्रतियोगिता पर केंद्रित है, जहाँ महिला वर्ग में फार्मेसी की टीम बढ़त बनाए हुए है, जबकि पुरुष वर्ग में आयुर्वेद और एफबीएसी की टीमें फाइनल में भिड़ेंगी।
उल्लेखनीय है कि प्रतिस्पर्धा-2K24 के छः दिवसीय आयोजन के पाँचवें और छठे दिन अधिकांश खेलों के फाइनल मुकाबले होंगे।
तीसरे दिन की अंक तालिका: फार्मेसी 44, फोरेंसिक और लाइफ साइंस 34, एफबीएसी 14, कृषि 13, इंजीनियरिंग 12, आयुर्वेद 11 और कंप्यूटर विज्ञान की 02 है।