जीवन्द कला गांव में आईमाताजी धर्म रथ का हुआ आगमन
भारत टाइम्स
पाली: गोड़वाड़ री धन्य धरा जिला मुख्यालय पाली तहसील रानी ग्राम पंचायत जीवन्द कला श्री आई माताजी का मंदिर (बडेर) गांव जिवन्द कला श्री आई माताजी का धर्म रथ भैल धर्म प्रचार भ्रमण पर पधारे गांव के कोटवाल जमादारी समस्त पंचो री सहमती से गाजा बाजा तिलक करके भव्य स्वागत किया आज विक्रम संवत् २०८१ मिती कार्तिक बदी आठम कृष्ण पक्ष गुरुवार दिनांक 24 अक्टूबर सन् 2024 को गाजे बाजे के साथ भव्य बधावा किया। कोटवाल कसाराम सेपटा, जमादारी वजाराम गहलोत ने आईमाताजी धर्म रथ के साथ आए जति बाबा पुना महाराज,खेता महाराज, राजेंद्र पंवार, बाबूलाल परिहार, रतनलाल राठौड़, शंकर हाम्बड का स्वागत किया गया। संध्या आरती में स्थानीय लोगों ने बडी संख्या में भाग लिया। धर्म सभा में जेठाराम सोलंकी ने आईमाताजी के इतिहास के बारे में बताया। और इस गांव में बहुत बड़ा समाज भवन बनाया गया जहां पर सीरवी समाज के बुजुर्ग मां-बाप जो गांव में रहना पसंद करते हैं उनके लिए संपूर्ण सुविधा खाना-पीना स्वास्थ्य संबंधी इलाज की सुविधा इस समाज भवन में मिलेगी बुजुर्ग मां बाप की सेवा ही सच्ची सेवा है