नाबालिग को बहलाकर ले गया ई-रिक्शा चालक, पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी
♦️ भारत टाइम्स न्यूज ♦️
(शीतल निर्भीक ब्यूरो)
बलिया। जिले के बेल्थरारोड उभांव थाना क्षेत्र के शाहपुर आफगाँह गांव में एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले ई-रिक्शा चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 5 सितंबर 2024 की है, जब एक मुस्लिम परिवार ने अपनी नाबालिग बेटी के गायब होने की सूचना उभांव थाने में दी थी। परिवार ने आरोप लगाया था कि गांव के एक ई-रिक्शा चालक आकाश गोंड़ ने उनकी बेटी को बहलाकर अपने साथ भगा लिया है।
परिजनों के मुताबिक, आकाश गोंड़ अक्सर उनके घर के आस-पास रिक्शा चलाता था और परिवार को जानता था। घटना वाले दिन, आकाश ने लड़की को झूठा बहाना बनाकर कहा कि उसके पिता ने उसे स्कूल में बुलाया है। लड़की इस झांसे में आ गई और आकाश के साथ चली गई। जब रात तक वह घर नहीं लौटी, तो परिवार ने उसकी तलाश शुरू की।
परिवार के काफी प्रयासों के बाद भी लड़की का कोई सुराग नहीं मिला। बाद में यह पता चला कि आकाश लड़की को बरेली स्थित अपने रिश्तेदार के घर ले गया है। इस जानकारी के मिलते ही परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। उभांव पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लड़की को सुरक्षित वापस लाने में सफलता पाई।
इस मामले में उभांव पुलिस ने आकाश गोंड़ और उसके भाई सचिन गोंड़ के खिलाफ 14 सितंबर 2024 को मामला दर्ज किया। कई दिनों तक छानबीन करने के बाद, पुलिस ने आज मंगलवार को आरोपी आकाश को गिरफ्तार कर लिया। उसे बलिया न्यायालय में पेश किया गया है।
उभांव पुलिस के अनुसार, आकाश का भाई सचिन अब भी फरार है और उसकी तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, लड़की के परिवार ने पुलिस के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी बेटी को सुरक्षित वापस पाकर वे राहत महसूस कर रहे हैं।
उभांव थाना प्रभारी का कहना है कि इस मामले में सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।