जन जागृति मंच ने किया निशुल्क मिट्टी की गणेश प्रतिमा का वितरण
लोकेशन – महेश्वर
प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी गणेश उत्सव के अवसर पर जन जागृति मंच ने मिट्टी से निर्मित गणेश प्रतिमा का वितरण मुख्य बाजार में किया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि पंडित पंकज मेहता एवं समाजसेवी तरुणा तवर थी। मंच के सदस्य एवं नगर परिषद अध्यक्ष विश्वदीप मोयदे ने जानकारी देते हुए बताया की इस वर्ष 151 मिट्टी से निर्मित गणेश प्रतिमा का वितरण निःशुल्क किया गया है। गत 9 वर्षो से जन जागृति मंच पर्यावरण एवं नर्मदा को प्रदूषण से बचाने के लिए जागरूकता लाने के उद्देश्य से निःशुल्क मिट्टी से निर्मित प्रतिमा का वितरण कर रहा है। इस अवसर पर चैतन्य पटवारी, मनीष राठौड़, मुर्तुजा अली, जयप्रकाश पाटीदार, डा चारुल तवर, लोकेश कुमरावत सहित मंच के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
पंडित पंकज मेहता ने बताया की गणेश उत्सव में मिट्टी से निर्मित भगवान गणेश की प्रतिमा ही स्थापित की जाना चाहिए। इसका पौराणिक महत्व भी है। माता पार्वती ने अपने शरीर के उबटन को मिट्टी से मिश्रित कर बाल गणेश की प्रतिमा बनाकर उसमें जान डाली थी। इसी पौराणिक महत्व के आधार पर मिट्टी से निर्मित प्रतिमा की स्थापना का प्रचलन शुरू हुआ था। इससे पर्यावरण के साथ जलस्त्रोतो का भी संरक्षण होता है।
महेश्वर से प्रदीप खेड़े की रिपोर्ट