अमर शहीद हेमू कालाणी के बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर हुआ श्रद्धांजलि कार्यक्रम
जोधपुर अरुण माथुर । आजादी आंदोलन मे मात्र 19 वर्ष की आयु मे फांसी के फंदे को गले का हार मानने वाले युवा क्रांतिकारी अमर शहीद
हेमू कालाणी के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि समारोह में चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित सिंधु सेवा केंद्र में दिनांक 20 जनवरी 2025, सोमवार को श्रद्धासुमन अर्पित कर व दीप प्रज्ज्वलित कर शहीद को नमन किया। इस अवसर पर विशेष रूप से शाहिद की प्रतिमा को सजाया गया एवं दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर राम तोलानी, राजू मंघानी , अशोक मूलचंदानी, नरेंद्र फिथानी,पायल जानयानी, संजय रामनानी, हेमंत जानयानी, कमलेश लिमाणी, मोहित केसवानी, चतरमल शेरवानी, मनोज फिथानी , राधाकृष्ण मूलचंदानी, के डी इसरानी, नारायण खटवानी, भगवान भोजवानी , ललित खुशलानी, प्रदीप कोटवानी, ईश्वर देवनानी, नारायण सोनी, लालचंद मूलचंदानी, गर्वित
मनानी, विनोद हिंदुजा, शुशील चेलानी, शेवादार भोलू, प्रदीप अग्रवाल आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।