नर्सेज द्वारा मरीजों के ब्लड सैंपल लेने के आदेश निरस्त
जोधपुर अरुण माथुर । राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष विजेंद्र सिंह मेड़तिया ने बताया कि मथुरादास माथुर अस्पताल प्रशासन द्वारा वार्ड में मरीजों का ब्लड सैंपल लैब टैक्नीशियन की जगह नर्सेज द्वारा लेने के आदेश जारी किये गये उक्त आदेश से नर्सेज में रोष व्याप्त हो गया और संगठन ने उक्त आदेशों का विरोध किया जिस पर अस्पताल अधिक्षक ने उक्त आदेश निरस्त कर दिए । मेड़तिया ने बताया कि मथुरादास माथुर अस्पताल में ब्लड सैंपल लेने के गलत हुए आदेश के विरोध में नर्सेज इकट्ठे हुए और नर्सेज संगठनों ने उक्त आदेश का विरोध किया गया। मेड़तिया ने बताया कि अस्पताल पहले से ही नर्सेज की कमी से जूझ रहा है। और इस अस्पताल में अन्य अस्पतालों से नर्सेज को लगाकर कार्य व्यवस्था चलाई जा रही है। ऐसे में इस तरह के आदेश कोढ में खाज का कार्य कर रहे हैं एवं इससे व्यवस्थाएं और ज्यादा बिगड़ेगी और जो काम जिसका है उसी से करवाया जाए तो उचित रहता है। इस पर अस्पताल अधीक्षक ने संगठन के तर्क को जायज मानते हुए किए गए आदेश को निरस्त करने के आदेश निकाल दिए। संगठन ने अस्पताल प्रशासन से मांग की कि अस्पताल में निविदा पर कार्यरत कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा है अतः अस्पताल प्रशासन को चाहिए कि अल्प वेतन भोगी कर्मचारियों को भी समय पर वेतन देवे। इस हेतु संबंधित फार्म को पाबंद किया जाना चाहिए।