बसो में बैंग के चीरा लगाकर चोरी की वारदात करने वाली हरियाणा की सांसी गैंग का पर्दाफाश कर तीन मुजरिमों को किया गिरफ्तार
जोधपुर बस स्टैंड पर रोडवेज बस में 24 तौला वजनी सोने के आभूषण चोरी की वारदात को दिया था अजांम।
*भारत टाइम्स/पाली*
चूनाराम जाट आईपीएस पुलिस अधीक्षक पाली ने बताया कि दिनांक 20.अप्रैल.2024 को प्रार्थी जगदीश सिंह राजपुरोहित की पत्नी के बैंग में से करीब 24 तौले सोने के आभूषण चोरी की वारदात की गम्भीरता को देखते हुए और अज्ञात मुजरिमों की धरपकड़ हेतु देरावरसिंह सोढा आरपीएस पुलिस उपधीक्षक पाली शहर व थानाधिकारी किशोरसिंह भाटी नि.पु पुलिस थाना कोतवाली के निर्देशन में निम्न टीम का गठन किया गया।
*घटना का विवरण*
प्रार्थी जगदीश सिंह, निवासी उदोरा पुलिस थाना खेडापा जोधपुर ग्रामीण हाल 46 विद्यानगर बागड कॉलेज के पीछे जिला पाली उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की और बताया कि दिनांक 20.अप्रैल.2024 को मेरी पत्नी करीब 3 चजे विदोरा जाने के लिए नया बस स्टैंड पाली से जोधपुर के लिए रोडवेज बस में बैठी थी तथा जोधपुर से ढिढोरा के लिए दूसरी रोडवेज बस में सवार होकर गयी उसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मेरी पत्नी के सूटकेश में रखे सभी गहने वनज करीब 24 तौले चोरी कर लिये गये। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 206 दिनांक 21.अप्रैल.2024 धारा 380 भादस पुलिस थाना कोतवाली में दर्ज किया जाकर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। पुलिस थाना कोतवाली की टीम के द्वारा रोडवेज बस स्टैंड पाल से लेकर जोधपुर बस स्टैंड के सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये तथा घटना में शामिल मुजरिमों की पहचान की जाकर हरियाणा की सांसी गैंग के तीन मुजरिमों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। मुजरिमों से गहनता से पूछताछ जारी है, और भी वारदात खुलने की संभावना हैं