नहर कोठी में हुआ मॉनिटरिंग प्रोग्राम
हरियाणा/हिसार (गरिमा) : हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के आदेश अनुसार आज दिनांक 23.12.2024 को राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल नहर कोठी बरवाला में मॉनिटरिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया l जिसमें राजकीय महाविद्यालय बरवाला से रसायन शास्त्र प्राध्यापक हरदीप सिंह ने विज्ञान के महत्व को समझाया , विज्ञान क्विज और ड्राइंग प्रतियोगिता करवाई इस अवसर पर भौतिकी प्रवक्ता विक्रम गोयल, रविंद्र सिंह, रसायन विज्ञान प्रवक्ता बलवंत सिंह, जीवविज्ञान प्रवक्ता रमेश यादव और गणित प्रवक्ता अनिल कुमार ने सहयोग किया l क्विज प्रतियोगिता में टीम तनिश मितांशु ,चिनुराग और दीपक प्रथम स्थान पर , टीम साहिल उत्तम नितिन और विजयंती द्वितीय स्थान पर तथा टीम स्वेता ,तेजस्वी करुणा और समिता तृतीय स्थान पर रहे इसी प्रकार ड्राइंग प्रतियोगिता में आरती, कोमल प्रथम स्थान सचिन द्वितीय स्थान और प्रिंस तृतीय स्थान पर रहे l इन सभी बच्चों को विद्यालय प्रधानाचार्य मनोज कुमार गुप्ता जी ने पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया तथा बच्चों का मनोबल बढ़ाया l