अरावली जिले में ग्राहक संरक्षण दिवस मनाया गया
जिला कलक्टर श्री प्रशस्ति पारीक की अध्यक्षता में मोडासा के.एन.शाह हाई स्कूल में ग्राहक संरक्षण दिवस आयोजित किया गया
भारत टाइम्स/भरतसिंह,आर,ठाकोर अरवली, गुजरात
हर साल गुजरात सरकार और ग्राहक संरक्षण संगठनों ने 24 दिसंबर को ग्राहक अधिकार दिवस के अवसर पर ग्राहक संरक्षण सप्ताह मनाकर जन जागरूकता फैलाई है।
सप्ताह के दौरान बड़े पैमाने पर सेमिनार, शिविर, सेमिनार, रैलियां, पंपलेट वितरण, निबंध प्रतियोगिताएं, प्रशिक्षण आदि का आयोजन किया जाता है।
अरावली जिला ग्राहक संरक्षण परिषद मोडासा और के.एन शाह मोडासा हाई स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में एक विशाल सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में ग्राहक अधिकार, उपभोक्ताओं को होने वाली कठिनाइयाँ, उपभोक्ता समस्याएँ और उनका समाधान, उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के प्रावधान, खाद्य पदार्थों में मिलावट और उससे कैसे सुरक्षित रहें आदि विषयों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में खाद्य पदार्थों में मिलावट पर प्रदर्शन भी किया गया। ग्राहकों को विभिन्न उपयोगी विषयों पर पंपलेट भी वितरित किये गये। मोडासा से बड़ी संख्या में व्यापारी एवं छात्र उपस्थित रहे और ग्राहक शिक्षा का लाभ उठाया।
आज के सेमिनार में जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री एम. वी राठौड़, जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ. उषाबेन गामीत,कानूनी मापन के सहायक नियंत्रक वी.एम बरंडा और का.पा. सी। के पूर्व निदेशक श्री किशोरभाई दवे सा.सहायक निदेशक सूचना श्री निधि जयसवाल, विधिक माप विज्ञान प्रणाली निरीक्षक श्री जिजनाबेन चौहान एवं एम. के. एग्लोडिया और मोडासा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष श्री बिपिनभाई शाह और स्कूल के प्रिंसिपल श्री मनीष कुमार जोशी और अरावली जिला ग्राहक संरक्षण परिषद के अध्यक्ष श्री सीरजभाई मंसूरी उपस्थित थे।