सड़क दुर्घटना में इंजीनियर युवक की मौत, साथी घायल
रामनगर / वाराणसी रामनगर थाना क्षेत्र के टेंगरा मोड़ बाईपास पुल के समीप शनिवार की देर रात्रि अज्ञात वाहन के धक्के से एक 26 वर्षीय इंजीनियर युवक की मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे गम्भीर स्थिति में उपचार के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सीहाबीर गोलाघाट निवासी समाजवादी पार्टी के पूर्व सभासद संजय यादव का छोटा बेटा दीपक यादव 26 वर्ष उसी क्षेत्र के निवासी अपने दोस्त दीपक गुप्ता के साथ शनिवार रात्रि किसी काम से टेंगरा मोड़ गया था। रात्रि लगभग 11 बजे घर लौटते वक्त टेंगरा मोड़ बाईपास स्थित एक निजी चिकित्सालय के पास तेज गति से जा रहे अज्ञात वाहन ने स्कूटी में सामने से टक्कर मार दिया। दुर्घटना में दीपक यादव की मौके पर मौत हो गई जबकि दीपक गुप्ता अचेतावस्था में सड़क पर पड़ा रहा। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही परिजनों को सूचित किया। गम्भीर रुप से घायल युवक को ट्रामा सेंटर के लिए रिफर कर दिया गया। दीपक की मौत पर सीहाबीर क्षेत्र में मातम छा गया। संजय यादव के दो बेटों में दीपक छोटा था। वहीं दीपक की मौत की सूचना मिलने पर उसकी माँ सुशीला यादव गश खा खा कर गिर जा रही थी।