अवैध बजरी माफियाओ के खिलाफ मारवाड़ जंक्शन थाना पुलिस की कार्रवाई ..
मारवाड़ जंक्शन (अजयसिंह तोमर): मारवाड़ जंक्शन पुलिस ने आज बजरी माफियाओं के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया गया इस अभियान से बजरी माफियों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने अवैध बजरी से भरे हुए एक डंपर वाहन को आऊवा गांव से किया जप्त किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट के निर्देश से बजरी माफियाओ के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मारवाड़ जंक्शन थाना पुलिस द्वारा आज कार्रवाई करते हुए आऊवा गांव से एक डंपर वाहन को जप्त किया।
थाना अधिकारी सरोज बैरवा द्वारा गस्त के दौरान आऊवा गांव से अवैध बजरी परिवहन करते पाए जाने पर उक्त बजरी से भरे डंपर को जप्त किया।
थाना अधिकारी ने बताया कि पुलिस द्वारा अवैध बजरी से भारी उक्त डंपर वाहन को जप्त किया गया है ।
उक्त बजरी माफिया लंबे समय से चोरी छिपे अवैध बजरी का परिवहन कर रहा था और रोजाना पुलिस को चकमा दे रहा था । पुलिस द्वारा उक्त बजरी से भरे हुए डंपर को मारवाड़ जंक्शन थाना लाया गया एवं खनन विभाग को सूचना दी गई।
पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है तो वही आज हुई पुलिस की बजरी माफिया के खिलाफ कार्रवाई से बजरी माफिया में हड़ कंप मचा गया।
मारवाड़ जंक्शन थाना पुलिस आज अनेक नदियों पर नजर बनाए हुए हैं और बजरी माफिया के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।