क्राइमटॉप न्यूज़देश

इंदौर खजराना पुलिस द्वारा अपराधियों को एक अच्छा सबक सिखाया जा रहा

जगदीश परमार की खास खबर मध्य प्रदेश इंदौर से

इंदौर खजराना पुलिस द्वारा अपराधियों को एक अच्छा सबक सिखाया जा रहा

थाना खजराना के द्वारा वाहन चेकिंग करने के दौरान पकड़े गए दो आदतन अपराधी।

आरोपी के कब्जे से दो अलग-अलग देसी पिस्टल बरामद की

इंदौर शहर मे अपराध एंव अपराधियों पर नियत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस कमिश्नर नगरीय इंदौर संतोष कुमार सिंह, ACP अमित सिंह, Acp झोन 02 अभिनय विश्वकर्मा, श्रीमान् झोन 02 श्री अमरेन्द्र सिंह, श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त खजराना श्री कुंदन मण्डलोई द्वारा दिये गये है ।

इसी तारतम्य में उक्त निर्देशों के अनुक्रम में खजराना थाना प्रभारी मनोज सिंह सेधव द्वारा पुलिस टीम गठित कर लगातार वाहन चेकिंग की जा रही है वाहन चेकिंग में संदिग्धों व आदतन अपराधियों की घर पकड़ की जा रही है

थाना खजराना द्वारा थाना क्षेत्र के स्टार चौराहे पर वाहन चेकिंग में लगे बल को मुखबिर सूचना मिली कि दो व्यक्ति पिस्टल लेकर बैठे हुए है और किसी को मारने की बात कर रहे है मुखबिर सूचना पर विश्वाश कर बल द्वारा त्वरित कार्यवाही कर मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंची पुलिस को देख कर आरोपी भागने लगे जिसे पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये, घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ पर अपना नाम अकरम उर्फ चीन पिता मुन्ना खान उम्र 33 साल निवासी 35 ताज नगर इंदौर व दूसरेआरोपी ने अपना नाम भैय्यू उर्फ सुरीला उर्फ अहसान पिता अनवर खान उम्र 33 साल निवासी 83 तंजीम नगर खजराना इंदौर होना बताया।

। दोनों आरोपी की जामा तलाशी लेते आरोपी अकरम उर्फ चीन कमर में एक देशी पिस्तौल और जींस की पेट में एक जेब में एक जिंदा कारतूस तथा भैय्यू सुरीला की तलाशी लेते कमर में एक देशी पिस्तौल पेंट की जेब से एक जिंदा कारतूस मिला आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर पिस्तौल क्रय के संबंध में पूछताछ की जा रही है। जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

उक्त कार्रवाई में निरीक्षक मनोज सिंह सेंधव, स उ नि राकेश परमार , प्रधान आरक्षक मोहन पाटीदार ,बृजेश खींची,संजय खान,लखन लाल वर्मा , की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!