पाली पुलिस का बड़ी सफलता इनामी तस्कर राजुराम गिरफ्तार
♦️ भारत टाइम्स ♦️
पाली। जिले में आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय की भावना पैदा करने का संकल्प लेकर जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट (आई.पी.एस) की टीम ने एक और बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस थाना रोहट में लंबे समय से वांछित अवैध मादक पदार्थ तस्करी के आरोपी 1000 रुपये के इनामी राजुराम को गिरफ्तार कर लिया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने मीडिया को बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा और पाली ग्रामीण वृताधिकारी रतनाराम देवासी के निर्देशन में चलाए गए विशेष अभियान के तहत यह कार्यवाही की गई। 4 नवंबर 2024 को थानाधिकारी निरजंनप्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तस्करी में वांछित आरोपी राजुराम पुत्र भाकरराम (31), निवासी भाणिया, थाना शिवपुरा, जिला पाली को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।
कार्यवाही टीम की विशेष भागीदारी:
इस ऑपरेशन में पुलिस थाना रोहट के अधिकारी एवं कर्मचारियों की विशेष भागीदारी रही। थानाधिकारी निरजंनप्रताप सिंह के साथ पुलिसकर्मियों में उप-निरीक्षक भवानीसिंह, कॉन्स्टेबल प्रेमाराम (226), गणेश (79), कंवरलाल (670), सुनिल (501), हिन्दूसिंह (26), महिपाल (154), रणवीरसिंह (253) और श्रवणराम (452) ने त्वरित और सटीक कार्रवाई से इस गिरफ्तारी को संभव बनाया।
जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे इस अभियान से पाली जिले में कानून व्यवस्था को और मजबूत किया गया है।