गरियाबंद भाजपा महामंत्री अनिल चंद्राकर के कार्य कुशलता को देख संगठन ने दिया जिला अध्यक्ष का दायित्व
रिपोर्ट :-नागेश्वर मोरे
गरियाबंद :-भाजपा में संगठन के चुनाव का दौर चल रहा है इसी बीच आज ज़िला अध्यक्ष का आम सहमति से मनोनयन हो गया इस बार महामंत्री रहे अनिल चंद्राकर को पार्टी ने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के सहमति से मनोनित किया है भाजपा संगठन के जिला कार्यालय में भारी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में चुनाव अधिकारी श्री चंद सुंदरानी ने घोषणा की।मनोनयन के रिती निति वाली भाजपा में गरियाबंद जिला के लिये 21 दावेदार थे जिनमें आम सहमति बनते बनते 5 दावेदार बच गये।
एक ओर जहाँ पांच के नाम का पैनल बनाकर प्रदेश और केन्द्र नेतृत्व को भेजा गया जिसके पश्चात वरिष्ठों से रायशुमारी के बाद जिला अध्यक्ष के लिये अनिल चंद्राकर ज्ञका नाम तय हो गया।
कहा जाता है अनिल चंद्राकर के सहजता सरलता और पार्टी में 20 वर्ष निस्वार्थ सेवा के चलते प्राथमिकता मिला।वहीं उनके जिला अध्यक्ष बनने पर विधायक रोहित साहू , पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी , पूर्व विधायक डमरूधर पुजारी,सागर मयाणी, कुंजबिहारी बेहेरा,राजेश साहू सहित सभी कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है।