“छठ पूजा पर रेलवे का विशेष इंतजाम: छपरा में होल्डिंग एरिया से भीड़ प्रबंधन में मदद”
♦️ भारत टाइम्स न्यूज ♦️
शीतल निर्भीक/रंजना वर्मा ब्यूरो
वाराणसी। छठ पूजा के अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे ने श्रद्धालुओं के सफर को आसान बनाने के लिए विशेष गाड़ियों के साथ-साथ स्टेशन पर महत्वपूर्ण इंतजाम किए हैं। इस बार यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 243 पूजा विशेष गाड़ियाँ 1,663 फेरों में चलाई जा रही हैं, जो पिछले साल की अपेक्षा दोगुनी से भी अधिक है। वाराणसी मंडल ने छपरा स्टेशन पर एक विशेष होल्डिंग एरिया तैयार किया है, जिससे छठ यात्रियों को यात्रा के दौरान भीड़ से होने वाली परेशानियों से राहत मिल सके।
छठ यात्रियों के लिए विशेष होल्डिंग एरिया की सुविधाएं:
इस होल्डिंग एरिया में यात्रियों की हर संभव सुविधा का ध्यान रखा गया है। आरामदायक सीटों, शय्याओं और साफ-सुथरे शौचालयों की व्यवस्था यात्रियों के आराम के लिए की गई है। इसके साथ ही, खान-पान के लिए शुद्ध और स्वच्छ भोजन की व्यापक व्यवस्था की गई है। वाटर डिस्पेंसर और बोतलबंद पानी भी उपलब्ध है ताकि यात्रियों को स्वच्छ पेयजल मिल सके।
सुरक्षा के व्यापक इंतजाम:
होल्डिंग एरिया में 24 घंटे सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है, साथ ही रेलवे सुरक्षा बल के जवान भी तैनात हैं। ये जवान भीड़ को नियंत्रित करने, यात्रियों को लाइन में लगवाने, और सुरक्षित रूप से ट्रेन में चढ़ने-उतरने में मदद कर रहे हैं। असक्त और दिव्यांग यात्रियों की सहायता के लिए भी रेलवे सुरक्षा बल पूरी तत्परता से काम कर रहे हैं।
चिकित्सा और यात्री सूचना सुविधा:
होल्डिंग एरिया में चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जहां डॉक्टर और नर्स दवाओं के साथ मौजूद रहते हैं। ट्रेन आवागमन की सटीक जानकारी के लिए एलईडी स्क्रीन पर लगातार सूचनाएं प्रसारित की जा रही हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए टिकट बुकिंग काउंटर, पूछताछ केंद्र और बैगेज स्टोरेज की सुविधा भी दी गई है।
स्वच्छता और भीड़ प्रबंधन में सावधानी:
होल्डिंग एरिया और पूरे स्टेशन की सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। यहां स्वच्छता के लिए प्रतिदिन दो बार साफ-सफाई की व्यवस्था है, जिससे यात्रियों को स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण मिल सके। यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल के जवान प्लेटफार्म, पुल, और बुकिंग काउंटर पर तैनात हैं।
यात्रा का सुगम अनुभव
यात्रियों के आराम और सुविधा के लिए यथासंभव प्लेटफार्म-1 पर गाड़ियों का आगमन तय किया गया है। अपरिहार्य स्थिति में प्लेटफार्म परिवर्तन किया गया तो यात्रियों को पर्याप्त ठहराव देकर संचालन किया जाएगा। इन व्यवस्थाओं से छपरा और सीवान स्टेशन पर यात्रा का अनुभव और भी सुगम हो रहा है।
जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि रेलवे द्वारा की गई इन व्यवस्थाओं से श्रद्धालुओं को छठ पर्व के दौरान यात्रा में काफी सहूलियत मिल रही है। छठ यात्रियों के लिए यह इंतजाम आस्था और सुविधा का एक बेहतरीन संगम है।