धूमधाम से जय घोष के साथ विदा हुईं माता दुर्गा, राप्ती के घाटों पर उमड़ा जनसैलाब
♦️ भारत टाइम्स न्यूज ♦️
शीतल निर्भीक/रंजना वर्मा ब्यूरो
गोरखपुर। शारदीय नवरात्र की विजयादशमी पर शनिवार को माता दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन का जुलूस शहर भर में धूमधाम से निकला। भक्तों ने बैंड बाजा, नगाड़ा और डीजे की धुन पर थिरकते हुए मां दुर्गा को भावभीनी विदाई दी।
शहर की विभिन्न दुर्गा पूजा समितियों ने दिनभर पूजा अर्चना के बाद शोभायात्रा का आयोजन किया। भक्तों का उत्साह चरम पर था और जयकारों के बीच मां की प्रतिमाएं सजाई गई गाड़ियों पर सवार होकर निकलीं। भक्तजन भक्ति गीत गाते और नाचते हुए पूरे जोश से जुलूस में शामिल हुए।
शोभायात्रा धीरे-धीरे राजघाट स्थित राप्ती नदी के कृत्रिम घाट की ओर बढ़ी, जहां श्रद्धालुओं ने मां जगत जननी की आरती उतारकर प्रतिमा का विसर्जन किया। जयकारों की गूंज के बीच भक्तों ने नम आंखों से मां को विदाई दी। विसर्जन का यह सिलसिला सुबह से देर रात तक चलता रहा, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए।
शहर की प्रमुख पूजा समितियों जैसे कालीबाड़ी, रेलवे बालक इंटर कॉलेज, लोको ग्राउंड, और रेलवे स्टेशन की दुर्गा प्रतिमाओं का भी राजघाट पर विधिवत विसर्जन हुआ। इस अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घाटों पर तैनात रहे।
राप्ती नदी किनारे भक्तों का भारी जमावड़ा देखने को मिला। कुछ भक्तों ने अपने घरों और मोहल्लों की दुर्गा प्रतिमाओं का भी पारंपरिक ढंग से विसर्जन किया। घाट पर श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा से अपने परिवार और समाज के सुख-समृद्धि की प्रार्थना की और अगले वर्ष फिर से आने की कामना की।