अतुल सिंह के निधन से शोकाकुल सलेमपुर
राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम पहुंचकर दी सांत्वना
♦️ भारत टाइम्स न्यूज ♦️
शीतल निर्भीक/रंजना वर्मा ब्यूरो
देवरिया। योगी सरकार की लोकप्रिय राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम सलेमपुर विधानसभा क्षेत्र के नेमा गांव पहुंचीं, जहां उन्हें समाजसेवी अतुल सिंह के आकस्मिक निधन की सूचना मिली। निधन की खबर मिलते ही राज्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवार के घर जाकर संवेदनाएं प्रकट कीं। विजय लक्ष्मी गौतम के चेहरे पर गहरी वेदना साफ नजर आ रही थी, और उनकी आंखों में अतुल सिंह के असमय निधन की पीड़ा झलक रही थी।
परिवार से मिलकर उन्होंने कहा, “ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और इस कठिन समय में परिवार को धैर्य एवं सहन शक्ति दे। उन्होंने अपनी संवेदनाओं के साथ यह आश्वासन भी दिया कि सरकार इस दुःख की घड़ी में परिवार के साथ खड़ी है और हर संभव शोक संतिप्त परिवार के साथ खड़े हैं।
अतुल सिंह के निधन से न केवल परिवार, बल्कि पूरे लार नेमा गांव के लोग शोक में डूब गए हैं। राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने उनके प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए कहा “अतुल सिंह एक समर्पित और जागरूक नागरिक थे, जिन्होंने समाज में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई थी। उनका जाना पूरे क्षेत्र के लिए एक अपूरणीय क्षति है।”
राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम का इस दु:ख की घड़ी में परिवार के पास पहुंचकर संवेदना व्यक्त करना यह साबित करता है कि वह एक सशक्त नेता होने के साथ-साथ, जनता की भावनाओं को समझने वाली संवेदनशील और करुणामयी इंसान भी हैं।
वहां उपस्थित स्थानीय लोगों ने भी उनके इस मानवीय दृष्टिकोण की सराहना की। विजय लक्ष्मी गौतम ने अपने संवेदनशील व्यवहार से एक बार फिर साबित किया कि वह जनता के सुख- दुख में हर कदम पर उनके साथ खड़ी हैं।
अंत में विजय लक्ष्मी गौतम ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए हाथ जोड़कर प्रार्थना की और कहा “ईश्वर परिवार को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति दें।”