नव श्री केशव रामलीला कमेटी रोहिणी
रामलीला के चौथे दिन राम बनवास व कैकेयी मंथरा संवाद लीला ने लोगों को किया भाव विभोर
नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के रोहिणी स्थित जापानी पार्क, सेक्टर 11 के सामने भगवान गणेश के आह्वान के साथ नव श्री केशव रामलीला कमेटी के चौथे दिन की लीला का मंचन गणेश वंदना से हुआ। लीला के मंचन में राम बनवास व कैकेयी मंथरा संवाद के दृश्य ने यहां पर उपस्थित हजारों लोगों को भाव विभोर कर दिया। रामलीला मंचन में पारंपरिक वेशभूषा, नृत्य व संगीत के माध्यम से रामायण के चरित्रों को जीवंत रूप में श्री राम कला केंद्र के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया। कलाकारों ने अपने इस अभिनय से दर्शकों के हृदय को छू लिया।
इस अवसर पर नव श्री केशव रामलीला कमेटी के चेयरमैन पुष्पेन्द्र रस्तोगी ने कहा कि हमारी संस्कृति कि जब भी बात होती है तो राम का नाम लिया जाता है। समाज की अवधारणा है कि बेटा हो तो राम जैसा, राजा हो तो राम जैसा, चरित्र हो तो राम जैसा। हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए तथा इस इस रंगमंच के जरिए उनका प्रयास बच्चों के मन में अपनी संस्कृति को अपनाने के लिए प्रेरित करना है। आज फिल्मी अभिनेत्री रागिनी खन्ना जैसे ही स्टेज पर आई उपस्थित लोगों ने जोरदार तालियों से उनका स्वागत किया। संस्था के सभी सदस्यों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर संस्था चेयरमैन पुष्पेन्द्र रस्तोगी, अध्यक्ष जय किशन बंसल, एडिशनल चेयरमैन संजय कुमार गुप्ता, महामंत्री कृष्ण जिंदल, कोषाध्यक्ष दिनेश सर्राफ, कार्यालय महामंत्री प्रदीप अग्रवाल, लीला महामंत्री हरि किशन मित्तल, सी. वाईस चेयरमैन पुरुषोत्तम लाल सिंघल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। संस्था द्वारा आयोजित भव्य कार्यक्रम का यह 28वां वर्ष है। उन्होंने बताया की संपूर्ण रामलीला का आयोजन कमेटी के सभी सदस्यों के सहयोग से किया जा रहा है, उन्होने बताया कि रामलीला के भव्य मंचन में रामायण के सभी पात्रों के संवादों को प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है।