वनेश्वर मारुति नंदन कुटीर हनुमान मंदिर फुट तालाब गरबा पंडाल मे श्री कृष्ण जन्म और भगोरियाँ की झाँकियों के साथ हो रहे गरबे
*मेघनगर एसडीएम भी परिवार के साथ पहुंचे श्री जैन के साथ की माँ की महा आरती*
*रहीम शेरानी झाबुआ*
मेघनगर वंदे मातरम और श्रीकृष्ण के भजनों के बीच प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री वनेश्वर मारुति नंदन कुटीर हनुमान मंदिर फुट तालाब नवरात्रि महोत्सव में गरबो की धुम मची हुई हैँ धार्मिक वातावरण के निर्माण के महत्वपूर्ण क्रम में अग्रणी स्थान बनाता फुट तालाब आस्था का केंद्र है l
*फुटतालाब में माँ की महाआरती में मेघनगर एसडीएम मुकेश सोनी, अपनी धर्मपत्नी के साथ पहुंचे समाजसेवी श्री सुरेश चंद्र जैन परिवार के साथ की आरती*
आयोजन में माँ आशापूरा ग्रुप कल्याणपुरा पुष्पा ग्रुप कालीदेवी ने गुजरात के गरबा कलाकारों के साथ पारंपरिक परिधानों में गरबा कर अपनी दक्षता का प्रमाण दिया l
लोग फुट तालाब में रात बड़ी संख्या में पहुंचे और यहां चल रहे नवरात्रि गरबा महोत्सव में अपनी आस्था की आहुतिया डाली जानकारी देते हुए प्रदेश के वरिष्ठ समाजसेवी श्री सुरेश चंद्र पूरणमल जैन श्रीमती सीमा सुरेश जैन राजेश रिंकू जैन जैकी जैन और मंदिर के महंत मुकेश दास महाराज ने बताया कि लोगों की बढ़ती भीड को देखते हुए यहा पर आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य राजेश रिंकू जैन के निर्देशन में बैठने की अतिरिक्त व्यवस्थाए की जा रही है l फुटतालाब में पास के राज्य राजस्थान के कुशलगढ़ और गुजरात के दाहोद से भी लोग गरबा देखने के लिए पहुँचे l पारंपरिक परिधानों में गरबा कर रहे लोगों की श्रद्धालुओं ने जहां सराहना की वही देर रात उनके साथ मिलकर माँ की स्तुति के लिए गरबा भी खेला l
*मेघनगर एसडीएम ने भी अपनी धर्मपत्नी परिवार के साथ गरबा किया*
विशेष रूप से भारत की अलग-अलग संस्कृतियों और श्री कृष्ण जन्म की झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र रही l
केसरिया ध्वज के साथ गरबा समूहों ने झंडा लहराते हुए गरबा नृत्य किया जिस पर वातावरण धर्ममय होता हुआ दिखाई दिया l