विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता से जिला और क्षेत्र का नाम होता है रोशन- विधायक सुशील
धानापुर (चंदौली) / बजरंगी प्रसाद। जनपद चंदौली के धानापुर अंतर्गत लोकुऑ गांव स्थित श्री शालिक ब्रम्ह बाबा के वार्षिकोत्सव पर शुक्रवार को अंतर राज्यीय विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमे यूपी, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश सहित गाजियाबाद व हरियाणा के नामी-गामी पहलवानो ने प्रतिभाग किया। कुश्ती दंगल प्रतियोगिता मे कुल सैतालिस जोड़ पहलवानो ने एक दूसरे से जोर आजमाईस किया। सबसे अधिक इनाम वाली कुश्ती चालीस हजार रूपये की निगम पहलवान जौनपुर और चंदन गिरी पहलवान डीएलडब्लू बनारस के बीच हुई। जो बराबरी पर छूटी। मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह व विशिष्ट अतिथि धानापुर प्रमुख अजय सिंह ने संयुक्त रूप से पहलवानो का हांथ मिलाकर कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इसी प्रकार धर्मेन्द्र पहलवान दिल्ली और यूपी के राहुल पहलवान बेलवानी चंदौली के बीच बारह हजार, सुजीत पहलवान जौनपुर और असर पहलवान गाजीयाबाद के बीच दस हजार, श्वेता पहलवान गाजियाबाद और सुनीता हरियाणा के बीच अट्ठारह हजार रूपये ईनाम की कुश्ती बराबरी पर छूटी। दंगल समिति ने अनिल पहलवान कछवां और समसेर पहलवान चकिया के बीच दस हजार रूपये इनाम रखी। अनिल पहलवान ने पटखनिया दे मारी और दर्शको से भी खूब इनाम व आशीर्वाद बटोरी। बतौर मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने श्री शालिक ब्रम्ह कुश्ती दंगल समिति का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह दंगल समिति करीब चालीस वर्षो से अंतर राज्यीय स्तर पर कुश्ती कराती चली आ रही है। जिसमे भारत के हर कोने से नामी गामी पहलवानो ने भाग लेते है। हमारे बीच उनके आने जाने से क्षेत्र के नौजवानो को भी प्रेरणा के साथ अंतर राज्यीय स्तर पर जोर आजमाने का एक सुनहरा मौका मिलता है। विधायक ने कहा की इस विराट कुश्ती से जिला और धानापुर क्षेत्र का भी नाम और मान दोनो बढ़ जाता है। इस अवसर पर दंगल समिति के संरक्षक अनिल उपाध्याय, महामंत्री महेन्द्र पांडेय, प्रधान संघ अध्यक्ष राजेश सिंह, राम प्रवेश तिवारी, राधेश्याम मुनीब, श्यामसुंदर पांडेय, प्रदीप सिंह, ओमप्रकाश उर्फ गुदर सिंह, अभिषेक पांडेय, गुप्पु खरवार आदि सहित सैकडो दर्शक मौजूद रहे। दंगल निर्णायक मुन्निलाल कोच व बच्चा सिंह रहे।