Madhyapradesh

सायबर सुरक्षा आज की सबसे बड़ी चुनौती है”: डॉक्टर वरूण कपूर*

“*सायबर सुरक्षा आज की सबसे बड़ी चुनौती है”: डॉक्टर वरूण कपूर*
देवास/जगदीश परमार
ब्लैक रिबन इनिशिएटिव” ’’संदेश’’ अभियान के तहत 716वीं कार्यशाला संपन्न
ब्लैक रिबन इनिशिएटिव’संदेश’’ अभियान के तहत “सायबर सुरक्षा एवं जागरूकता’’ विषय पर पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बीएनपी देवास में डॉक्टर वरूण कपूर-विशेष पुलिस महानिदेशक द्वारा 716 वीं कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें 215 विद्यार्थियों एवं 39 शिक्षकगणों ने भाग लिया ।
डॉक्टर वरुण कपूर के मुख्य आतिथ्य में संपन्न कार्यशाला में बैंक नोट प्रेस के महाप्रबंधक श्री केदारनाथ महापात्र, विद्यालय प्राचार्य श्री भरत कुमार सेठ, इंस्पेक्टर श्रीमती पूनम राठौर एवं उनकी टीम सहित कई गणमान्य नागरिक एवं विद्यार्थी सम्मिलित हुए।
कार्यशाला के प्रारंभ में प्राचार्य भरत कुमार सेठ, उप प्राचार्य श्री अजय , सुरेश पुरोहित, नंदिनी सक्सेना, दीपक नागदे ने पुष्प गुच्छ भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुये डॉक्टर कपूर द्वारा बताया गया कि फिशिंग बुलिंग, स्टॉकिंग, गेमिंग इत्यादि सायबर अपराध की घटनायें बढ़ रही हैं । इसे आपको समझना होगा व सतर्क एवं जागरूक रहना होगा, तभी आप सायबर अपराध का शिकार होने से बच सकते हैं । सायबर सुरक्षा आज की सबसे बड़ी चुनौती है । सायबर अपराधी दिन-प्रतिदिन नये-नये तरीकों से सायबर अपराधों को अंजाम दे रहे हैं । अपने डाटा को सुरक्षित रखने के लिये दिशा-निर्देशों का पालन करें । किसी भी ऑनलाईन/सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी निजी जानकारी, जन्मतिथि, मोबाईल नम्बर, पता इत्यादि साझा न करें । सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट न करें । अनजान ई-मेल/पोस्ट का जवाब न दें । अपने खाते का पासवर्ड किसी के साथ साझा न करें । अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स को मजबूत रखें। अपरिचित व्यक्ति जिसे आप नहीं जानते उन्हें ब्लॉक करें । अलग-अलग अकाउण्ट के लिये अलग-अलग एवं मजबूत पासवर्ड बनायें । झांसे या प्रलोभन में न आएं । बैंक में पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर भेजी गई लिंक/ओटीपी को किसी दूसरे नम्बर पर फारवर्ड करने के लिये कहने पर फारवर्ड न करें । अनजान लिंक को ओपन न करें । अनजान फोन/वीडियो कॉल व किसी अनजान की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें । आप किसी सोशल मीडिया पोस्ट, मेल, चैटिंग से असहज हो, तो तुरंत अपने माता-पिता को अथवा विश्वसनीय व्यक्ति को बताएं और पुलिस में शिकायत करें । युवा ऑन-लाईन गेमिंग में ज्यादा समय व्यतीत करते हैं जिसके कारण गेमिंग डिसआर्डर का शिकार हो रहे हैं । इसका फायदा उठाकर अदृश्य अपराधी ऑनलाइन गेम में चैटिंग कर युवाओं को शिकार बनाते है । गेमिंग डिसआर्डर के चलते बच्चे ऑनलाईन गेमिंग में पैसा लगा देते हैं, कर्ज ले लेते हैं और इन सबसे परेशान होकर कई लोग,बच्चे आत्महत्या तक कर लेते हैं । माता-पिता भी सोशल मीडिया के बारे में ज्यादा जागरूक नहीं होते है ।

विद्यार्थियों के प्रश्नों का समाधान डॉक्टर कपूर द्वारा सहजता से किया गया । कार्यशाला में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दो छात्रों क्रमशः उपासना पारगी एवं आर्यन को डॉक्टर कपूर ने प्रमाण-पत्र व गोल्डन बैज प्रदान कर सम्मानित किया साथ ही कक्षा 10वीं, 11वीं, 12वीं के 8 अन्य विद्यार्थियों को बैजेस प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य श्री सेठ द्वारा स्मृति चिन्ह, अनुशंसा पत्र और पुस्तक डॉक्टर वरूण कपूर को भेंट किया गया । मंच संचालन विद्यालय शिक्षिका श्रीमती कविता जड़िया ने किया।
सेमिनार के सफल संचालन में निरीक्षक श्रीमती पूनम राठौर व उनकी टीम के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!