घाट संध्या कार्यक्रम में युवा कलाकार सुभाष सिंह ने गायन से शुभारंभ की
घाट संध्या कार्यक्रम में युवा कलाकार सुभाष सिंह ने गायन से शुभारंभ की
♦️भारत टाइम्स♦️
वाराणसी।जिला प्रशासन की अभिनव पहल पर सोमवार को सुबह ए बनारस के अंतर्गत घाट संध्या कार्यक्रम में युवा कलाकार सुभाष सिंह ने गायन का शुभारंभ राग़ पुरिया धनाश्री बड़ा ख्याल छोटा ख्याल तत्पश्चात ओम नमः शिवाय एवं समापन जो गुरु कृपा करें भजन से किया।संगत कलाकारों में हारमोनियम पर पंडित गौरव मिश्रा, तबले पर कुशल कृष्णा, सारंगी पर ओम सहाय उपस्थित रहे।
कलाकार ने अपने सुमधुर स्वर के माध्यम से दर्शकों के हृदय को मंत्र मुक्त किया।कलाकार को प्रमाण पत्र डॉ प्रेम नारायण ने प्रदान किया।प्रमाण पत्र प्रदान करने के साथ उनकी संगीत साधना की भी प्रशंसा की।घाट संध्या कार्यक्रम का संयोजन सुबह ए बनारस के सचिव एवं संस्थापक डॉ रत्नेश वर्मा ने किया।कार्यक्रम का सफल संचालन सीमा केसरी ने किया।इस अवसर पर भारी संख्या में दर्शक गण उपस्थित रहे।