टॉप न्यूज़देशराजस्थान

यूटीबी नर्सिंग अधिकारियों को खाली पदों पर करेंगे समायोजित 

यूटीबी नर्सिंग अधिकारियों को खाली पदों पर करेंगे समायोजित 

जोधपुर अरुण माथुर । नर्सिंग भर्ती 2023 के पदस्थापन सूची में लगभग 450 नए नियमित नर्सिंग अधिकारी जोधपुर को मिले है जिससे पावटा, मंडोर, चौपासनी, महात्मा गांधी चिकित्सालय के सभी खाली पद पद भर गए है। वहीं काफी पद मथुरादास माथुर तथा उम्मेद अस्पताल के भी भर गए। ही राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन जोधपुर शहर के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष जगदीश जाट ने बताया कि नए नर्सिंग अधिकारी मिलने के बाद इन अस्पतालों में पूर्व से पदस्थापित यूटीवी नर्सिंग अधिकारियों को हटाना प्रशासन की मजबूरी हो गई है। इसकों लेकर आज राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन जोधपुर शहर ने डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल व नियंत्रक डॉ. बीएस जोधा से मुलाकात की तथा इस भर्ती के पश्चात भी उम्मेद, मथुरादास माथुर तथा अन्य अस्पतालों में रिक्त पड़े लगभग 550 पदों पर उन सभी यूटीबी नर्सिंग अधिकारियों को पदस्थापित करने का ज्ञापन सौंपा गया। इस पर प्रिंसिपल व नियंत्रक डॉ. बीएस जोधा ने जल्द पदस्थापित करने हेतु आश्वासन दिया। जिला अध्यक्ष जगदीश जाट ने बताया कि प्रिंसिपल व नियंत्रक डॉ. बीएस जोधा को ज्ञापन देकर मर्ज करने की मांग रखी गई। जाट ने बताया कि इस मेडिकल कॉलेज में लगभग 1020 पद रिक्त थे जिनमें से 670 पदों पर यूटीबी नर्सिंग अधिकारी कार्यरत है तथा 450 नए कार्मिकों के आदेश एक दिन पहले तथा पहले से लगे यूटीबी कार्मिकों में से लगभग 180 इस भर्ती में स्थायी हो गए। फिर भी अब 550 के करीब पद रिक्त है। चूंकि अब 500 के करीब यूटीबी नर्सिंग अधिकारी है तो इन्हें रिक्त पदों पर पदस्थापित करवाकर जोधपुर की जनता को फायदा दिया जा सकता है तथा इनका रोजगार भी बचा हुआ रहेगा। फिर भी अगर पद खाली होते हुए भी निकाला जाएगा तो आंदोलन की राह लेंगे तथा कोर्ट में जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!