टॉप न्यूज़देशराजस्थान

वन्यजीवों के संरक्षण का कर्तव्य निभाएं नवोदित फॉरेस्ट गार्ड : शेखावत

वन्यजीवों के संरक्षण का कर्तव्य निभाएं नवोदित फॉरेस्ट गार्ड : शेखावत

– राजस्थान पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में पासिंग आउट परेड के बाद 491 युवा बने वनरक्षक

– बोले, प्रधानमंत्री जी के आग्रह के बाद वृक्षारोपण को लेकर आमजन में बढ़ा उत्साह

जोधपुर अरुण माथुर । केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शुक्रवार को राजस्थान पुलिस ट्रेनिंग सेंटर, मंडोर में 119वीं फॉरेस्ट गार्ड ट्रेनिंग पासिंग आउट परेड में शामिल हुए। उन्होंने वन रक्षकों की परेड का निरक्षण किया। सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले वन रक्षकों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिह्न भेंट कर पुरस्कृत किया। शेखावत ने नवोदित फॉरेस्ट गार्ड्स से कहा कि वन्यजीवों के संरक्षण का जो जिम्मा मिला है, जो कर्तव्य के साथ निभाएंगे।

समारोह में शेखावत ने 12 सप्ताह का प्रशिक्षण प्राप्त फॉरेस्ट गार्ड बने 491 युवाओं को बधाई दी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज का दिन आपके जीवन में एक नए शुभारंभ का दिन है। मैं इस पूरे बैच को सबसे सौभाग्यशाली मानता हूं, क्योंकि यह ऐसा परिसर है, जिसका नाम स्वर्गीय सुल्तान सिंह साहब से जुड़ा है, जिन्होंने अनुशासन में एक नया बेंचमार्क क्रिएट किया था। उन्होंने कहा कि आपको वन और वन्यजीवों के संरक्षण का जिम्मा मिला है। आपको उस पवित्र धरती पर ट्रेनिंग करने का सौभाग्य मिला है, जो धरती मां अमृता देवी बिश्नोई की धरती है। शायद विश्व में जब पर्यावरण रक्षा की ए.बी.सी भी नहीं जानता था, उस समय पेड़ों की रक्षा के लिए उन्होंने 363 लोगों के साथ प्राणों की आहुति दी थी।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारी संस्कृति में जल, जंगल, जमीन और जानवर, जो कुछ भी देता है, उसको देवता की तरह पूजा जाए। ऐसा विधान किया गया, लेकिन कालांतर में जिस तरह से भौतिकवाद और लगातार गुलामी के चलते हुए जिस तरह की परिस्थितियां बनीं, हम अपने इन आदर्शों से दूर हुए। शेखावत ने कहा कि विश्व के सामने पर्यावरण का संकट खड़ा हुआ है। भारत भी इससे अछूता नहीं है। विज्ञान की ताकत से हम प्रकृति पर विजय का सपना देखते थे, लेकिन आज वैज्ञानिक सबसे ज्यादा डरे हुए प्रतीत होते हैं। इस संकट का समाधान वन के संरक्षण में छुपा है। पूरा विश्व उस दृष्टिकोण से आगे काम करता हुआ दिखाई देता है। हम सब सौभाग्यशाली हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में देश ने वन संपदा की रक्षा की दिशा में निर्णय लिए। उसका परिणाम हमें दिखाई देता है। शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने मां के नाम एक पौधा लगाने का आग्रह किया, इससे वृक्षारोपण को लेकर आमजन में उत्साह बढ़ा है।

श्री सुल्तान सिंह स्टेडियम में आयोजित समारोह में जोधपुर की संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह, रेंज आईजी विकास कुमार, जिला कलेक्टर गौरव जैन, वन विभाग के मुख्य वन संरक्षक आरके जैन सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!