महंत राजू दास का मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड ने किया पुतला दहन
बीमार मानसिकता वाले महंत का सार्वजनिक रूप से बहिष्कार होना चाहिए : अविनाश तिवारी
नेताजी के ऊपर कोई भी टीका- टिप्पणी हम समाजवादी बर्दाश्त नहीं करेंगे
गोरखपुर। महंत राजू दास द्वारा मुलायम सिंह यादव पर किये गये अभद्रतापूर्ण टिप्पणी के विरोध में समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष अविनाश तिवारी के नेतृत्व में महंत राजू दास का पुतला विसजर्न कर कड़ा विरोध जताया है। मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष अविनाश तिवारी ने कहा कि श्रद्धेय नेताजी के ऊपर कोई भी टीका टिप्पणी हम समाजवादी बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि महंत राजू दास मुलायम सिंह यादव के धूल के बराबर नहीं हैं। तिवारी ने कहा कि महंतों ने देश की एकता और अखंडता को नष्ट कर दिया है। ऐसे में महंत राजू दास जैसे ओछल मानसिकता वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अयोध्या में संत श्याम सुंदर दास की मणि पर्वत स्थित रामायण कुटिया को कब्जा करने का काम महंत राजू दास ने किया था। तिवारी ने कहा कि महंतों की जुबानी देश के सर्वोच्च्य पदों पर आसीन किसी राजनेता के उपर किये गये टिप्पणी अशोभनीय है। ऐसे बीमार मानसिकता वाले महंत का सार्वजनिक रूप से बहिष्कार होना चाहिए।
इस दौरान मुख्य रूप से जिला महासचिव महेंद्र यादव, छात्र सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष रोहित सिंह, परविंद यादव, मोहम्मद अयाज, असीम जमाल, प्रदुमन साहनी, रजनीश यादव, शिव कुमार, सत्यम गोस्वामी, दुर्विजय मौर्य, सचिन साहनी, बुद्धि सागर मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।