पानी की समस्या का हुआ समाधान, सांतपुर में सरकार द्वारा पानी का बोरिंग कर राहत दी
भाजपा मंडल उपाध्यक्ष ने समस्या का सौंपा था ज्ञापन । हुआ समाधान
भारत टाइम्स में प्रकाशित हुई थी खबर । जताया आभार
फिरोज खान कि रिपोर्ट : सरोही। आबुरोड के सांतपुर में पानी की समस्या को लेकर भारतीय जनता पार्टी के मंडल उपाध्यक्ष गणपत मेघवाल द्वारा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा था । सांतपुर के गीतांजलि कालोनी में पानी की पिछले कई दिनों से समस्या आ रही थी और कालोनी वासियों द्वारा उपाध्यक्ष को अवगत कराया था । सरकार द्वारा संज्ञान लेते हुए सांतपुर के गीतांजलि कालोनी में शनिवार को बोरिंग करवा कर राहत दी । अब जल्द ही मिलेगा वार्ड वासियों को पानी वार्ड वासियों ने उपाध्यक्ष गणपत मेघवाल, व सांतपुर पंचायत और सरकार का आभार व्यक्त किया। साथ ही भारत टाइम्स में प्रकाशित हुई थी और सभी ने खबर जताया आभार क्योंकि भारत टाइम्स हमेशा जनता के मुद्दों को प्रमुखता से प्रकाशित करता है