वार्षिक सम्मान समारोह के पोस्टर का किया विमोचन।
जोधपुर अरुण माथुर जीनगर समाज अधिकारी कर्मचारी संघ जोधपुर के वार्षिक सम्मान समारोह के पोस्टर का विमोचन जीनगर-याति बगेची सिवांची गेट जोधपुर पर किया गया। अध्यक्ष कमलराज सोनगरा ने बताया कि समारोह की तैयारी जोर शोर से चल रही है यह आयोजन 05 जनवरी 2025को किया जाएगा जिसके मुख्य अतिथि डॉ नरेंद्र आसेरी डिप्टी कमिश्नर केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर तथा विशिष्ट अतिथि भगवान गहलोत जिला परिवहन अधिकारी जोधपुर होंगे।कार्यक्रम के सफलता के लिए विभिन्न समितियाँ का गठन किया गया है जिनको मंच, भोजन, बैठक व्यवस्था, अल्पाहार, मोमेण्टो की जिम्मेदारियां सौपी गई है विमोचन के अवसर पर महासचिव डॉ प्रकाश पंवार कोषाध्यक्ष प्रमोद सोनगरा हीरालाल सोलंकी, गणपत लाल पंवार, जानकीदास चौहान, पूनमचन्द डाबी, चम्पालाल चौहान, अचलदास सोलंकी, महाराज कुमार चौहान, जयनारायण चितारा, राहुल चौहान उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम में नवनियुक्त, पदौन्नत व सेवा निवृत अधिकारियो कर्मचारियो तथा रक्तदाताओं को सम्मानित किया जाएगा। नवनियुक्त अधिकारी कर्मचारी को आजीवन सदस्य बनाकर उन्हे संघ से जोडा जा रहा है। अन्त में महासचिव प्रकाश पंवार ने पधारे हुए महानुभावो का धन्यवाद ज्ञापित किया।