माली समाज प्रतिभा सम्मान एवं मातृशक्ति सम्मेलन 5 जनवरी को
भीनमाल (सतीश सुंदेशा )।
संत श्री लिखमीदासजी सेवा संस्थान भीरू ग्रुप भीनमाल के तत्वावधान में आयोजित 20 वा प्रतिभा सम्मान समारोह एवं मातृशक्ति सम्मेलन का आयोजन आगामी 5 जनवरी को क्षेमंकरी माताजी तलहटी माली समाज भवन में आयोजित होगा । प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारी इन दिनों जोर-शोर से चल रही है कार्यक्रम को लेकर इस बार विशेषकर महिला एवं बालिकाओं में भारी उत्साह नजर आ रहा है इस बार मातृशक्ति सम्मेलन में माली समाज की हजारों संख्या में महिला एवं बालिकाएं सम्मान समारोह में भाग लेगी भारत माता सेवा संस्कार ट्रस्ट के संस्थापक ऋषि ज्ञानआत्मानंद महाराज के सानिध्य में समारोह आयोजित किया जाएगा। भीरू ग्रुप के सचिव भंवरलाल सोलंकी ने बताया कि इस बार 600 प्रतिभाओं को सिल्वर मेडल ,स्कूल बैग एक्जाम पेड़ ,व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। 90% से ऊपर व जरूरतमंद बालक बालिकाओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी इस बार सांचौर व जालौर जिले की समस्त महिला अधिकारी व कर्मचारी को भी सम्मानित दिव्या किया जाएगा।