स्काउट गाइड की रेंजर कृष्णा का जापान से लौटने पर भव्य स्वागत
अरुण माथुर जापान में जेनेसिस कार्यक्रम के तहत स्काउट गाइड के रोवर और रेंजर के एशिया पेसिफिक साझा कार्यक्रम में सांस्कृतिक समागम व अन्य गतिविधियों में भाग लेने के उपरांत राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड की रेंजर कृष्णा राजपुरोहित का गाइड सीओ निशु कंवर, प्रशासनिक अधिकारी धर्मेंद्र देवड़ा , विश्वविद्यालय रेंजर लीडर डॉ मीनाक्षी बोराणा सहित रोवर रेंजर, स्काउट गाइड परिवार जन और समाज के प्रतिष्ठित नागरिकों ने रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत करते हुए गर्ल गाइड मुख्यालय पर एक सेमिनार का आयोजन किया!
इस अवसर पर बोलते हुए सीओ गाइड निशु कंवर ने बताया कि स्काउट के प्रति समर्पित भाव से कृष्णा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जापान में भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की खुशबू फैलाई ! यह सभी के लिए प्रेरणादाई है ! अपनी यात्रा के दौरान कृष्णा ने जापान के उद्योग एवं संस्कृति मंत्री योशीयोमी योशिनो, जापानी अधिकारियों, अंतर्राष्ट्रीय स्काउट गाइड संगठन पदाधिकारीयो के साथ वैचारिक समागम किया वही अंतरराष्ट्रीय रेंजर्स रोवर्स के साथ प्रशिक्षण प्राप्त किया तथा वहां की संस्कृति से रूबरू हुई ! कृष्णा ने बताया कि जापान की यात्रा स्काउट गाइड के अंतरराष्ट्रीय स्वरूप के कारण ही संभव हो पाई ,जिसमें स्काउट जोधपुर के सीओ निशु कंवर, छतर सिंह पीडीयार, जिला सचिव डॉ बी एल जाखड़ , डॉ मीनाक्षी बोराणा, डॉ एस एल नामा सहित सभी अधिकारियों तथा परिवार जनों का सहयोग रहा !