टॉप न्यूज़देश

सीरवी समाज का 23 वा जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न

सीरवी समाज का 23 वा जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न

310 प्रतिभाओं को किया सम्मानित 

भारत टाइम्स 

 

पाली: सीरवी समाज जागृति संस्था पाली मारवाड़ के तत्वाधान में अमित कुमार परमार निवासी विजोवा द्वारा 23 वा प्रतिभावान सम्मान समारोह एवं कैरियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन कल दिनांक 25 दिसंबर को सम्पन्न हुआ है जो बहुत ही सार्थक और उपयोगी रहा। समारोह की शुरूआत में संस्था के अध्यक्ष पुखराज वर्पा ने संस्था का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा बताया कि प्रतिवर्ष लगभग 300 प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाता रहा है आज समारोह तक करीब 7000 प्रतिभाओं को संस्था सम्मानित किया गया। इस समारोह में 310 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। बताया कि समाज में शिक्षा रूपी अमृत दुग्ध को जितना अधिक पिलाया जाएगा समाज उतनी ही अधिक मजबूत होगी। समाज के अनमोल रत्न रमेश कुमार गेहलोत उपखंड अधिकारी मावली, विनोद कुमार काग,आयकर आयुक्त उदयपुर, प्रवीण कुमार, आरजेएस और मेडिकल एकेडमी जोधपुर, डीपीएस स्कूल पाली के संस्थापक अणदाराम हाम्बड़ ने अपने उद्बोधन से समाज की होनहार प्रतिभाओं को जीवन में अपने कदम आगे बढ़ाने, अपने सपनों को साकार करने एवं घर परिवार एवं समाज के प्रति अपने दायित्वों की सीख दी। एसडीएम रमेश कुमार ने समाज की होनहार प्रतिभाओं को अपने संदेश में कहा कि “आप सभी अपने सपनों को उड़ान देना चाहते हो तो 10 वी के बाद के 5-7वर्ष समर्पित कर दो और शेष जिंदगी के 70 वर्ष आनंद से रहो अन्यथा यदि आपने अपनी जिंदगी के महत्वपूर्ण समय के 5 -7वर्ष मौज मस्ती में गंवा दिए तो आपकी जिंदगानी के शेष 70 वर्ष कष्टपूर्ण और नरकमय हो जाएगा,फैसला आपको करना है। मैं भी आपकी तरह इसी संस्था के प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित हो चुका हूं और आज इसी संस्था के मंच पर यहां हूं।मेरी दिल की हार्दिक तमन्ना है कि आप में से ऐसे होनहार अपने सर्वश्रेष्ठ कर्तव्यकर्म से सफलता अर्जित कर मुकाम हासिल करे और इस मंच की शोभा बने। संपूर्ण पांडाल में रमेश कुमार के उद्बोधन का तालिया की गड़गड़ाहट से वंदन किया। आयकर आयुक्त विनोद कुमार ने अपनी मातृ भाषा में समाज की युवा होनहार प्रतिभाओं को आधुनिक तकनीक से दूर रहकर अपने सपनों को साकार करने की नसीहत दी तथा समाज के बड़े बुजुर्गो से निवेदन किया कि समाज के शैक्षिक उन्नयन के लिए तथा समाज की आर्थिक रूप ने कमजोर प्रतिभाओं के मदद के लिए हर वडेर से 2 प्रतिशत राशि का योगदान “शिक्षा फंड” के रूप में देने का निवेदन किया। उनके उद्बोधन का जोरदार तालियों से वंदन किया गया। प्रवीण कुमार ने युवा होनहार प्रतिभाओं को न्यायिक क्षेत्र में अपने सपनों को साकार करने की बहुउपयोगी जानकारी दी तथा मेडिकल एकेडमी जोधपुर, डीपीएस स्कूल पाली के संस्थापक अणदाराम हाम्बड़ ने प्रतिभाओं को अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारण कर उसको मुकाम तक पहुंचाने के लिए सम्पूर्ण शारीरिक और मानसिक शक्ति झौंकने की सीख दी तथा घोषणा की कि समाज की जो भी होनहार प्रतिभाएं है जो मेडिकल एवं इंजीनियरिंग क्षेत्र में अपने सपनों को साकार करना चाहती हो उनके लिए 50 प्रतिशत फीस में छूट की घोषणा की एवं आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभाओं के लिए निशुल्क कोचिंग देने की घोषणा की। जो अभिभावक अपने बच्चों को डीपीएस स्कूल में पढ़ाना चाहते है उनके लिए भी फीस में छूट की घोषणा की। समाज की सर्वश्रेष्ठ होनहार प्रतिभाओं को वजाराम परिहार देसूरी (जो समाज के अनमोल रत्न स्वर्गीय नेनाराम परिहार के अग्रज भ्राता) रजत पदक द्वारा सम्मानित किया गया। आयोजक अमित कुमार परमार द्वारा प्रतिभाओं को बैग, डॉक्यूमेंट फ़ाइल एवं प्रशस्ति पत्र एवं दुपट्टा से सम्मानित किया। मंच संचालन लकमा राम चौधरी बड़ौद, पोमाराम आर आई,घीसाराम बिजोवा ने किया। इस अवसर पर सीरवी समाज जागृति संस्था पाली मारवाड़ की संपूर्ण कार्यकारिणी समारोह में विशेष योग्यताधारी प्रतिभाओं को आजीवन सिल्वर मेडल के भामाशाह वजाराम पैमाजी परिहार देसूरी द्वारा सम्मानित किया गया। समारोह में संस्था के संस्थापक उम्मेदराम होम्बड़ बूसी, उपाध्यक्ष राजाराम बाली, मोडाराम रानी सचिव हरिकृष्ण परमार ज्वाली प्रवक्ता जगाराम होंबर बाली जस्साराम चोपाल रमणीय डॉक्टर नाथाराम देसूरी, जीवाराम परमार बिजोवा, भूराराम बिजोवा, सूजाराम राठौड़ नारलाई मांगीलाल पाबूजी देवली दिनेश बरपा रानी पूर्व अध्यक्ष बाबूलाल होमर बाली बुद्धाराम कह निपल वेलाराम गहलोत छोड़ा अचलाराम सोनई मांझी सूजाराम रानीगांवा राजाराम सेप्टा डिंग ई हेमाराम रानी के साथ समाज के सम्मानित भामाशाह, समाजसेवी, और संपूर्ण पाली जिले के सीरवी समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!