रेलवे की ऐतिहासिक मदद: दूल्हे की शादी में पहुंचने के लिए रोकी गई ट्रेन, बारातियों ने किया धन्यवाद
रेलवे की ऐतिहासिक मदद: दूल्हे की शादी में पहुंचने के लिए रोकी गई ट्रेन, बारातियों ने किया धन्यवाद
♦️ भारत टाइम्स न्यूज ♦️
शीतल निर्भीक/रितु वर्मा डिजिटल एडिटर
मुंबई। एक अनोखी घटना में भारतीय रेलवे ने शुक्रवार को हावड़ा स्टेशन पर गीतांजलि एक्सप्रेस को कुछ मिनटों के लिए रोक दिया, ताकि दूल्हा और उसके बाराती समय पर गुवाहाटी में आयोजित विवाह समारोह में पहुंच सकें। यह कदम तब उठाया गया, जब मुंबई से आ रहे 34 बारातियों में से एक चंद्रशेखर वाघ ने सोशल मीडिया पर रेलवे से मदद की गुहार लगाई थी।
चंद्रशेखर वाघ ने अपनी पोस्ट में बताया कि वे गीतांजलि एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे हैं, जो हावड़ा स्टेशन पर निर्धारित समय से देरी से पहुंच रही है। उनका डर था कि यदि ट्रेन लेट हुई, तो वे गुवाहाटी के लिए रवाना होने वाली सरायघाट एक्सप्रेस को पकड़ने में असफल हो जाएंगे।
वाघ की पोस्ट के बाद, रेलवे के उच्च अधिकारियों तक यह संदेश पहुंचा और हावड़ा के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) को जरूरी कदम उठाने का आदेश मिला। रेलवे अधिकारियों ने सरायघाट एक्सप्रेस को हावड़ा स्टेशन पर तब तक रोक रखा, जब तक गीतांजलि एक्सप्रेस वहां नहीं पहुंच गई।
गीतांजलि एक्सप्रेस जब हावड़ा स्टेशन पर शाम चार बजकर आठ मिनट पर पहुंची, तो प्लेटफॉर्म पर ई-वाहन के जरिए सभी बारातियों को प्लेटफॉर्म नंबर 24 से प्लेटफॉर्म नंबर 9 तक पहुंचाया गया। इसके बाद सरायघाट एक्सप्रेस को गुवाहाटी के लिए रवाना किया गया।
रेलवे की इस मदद के लिए बारातियों ने उनका आभार व्यक्त किया। पूर्व रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की सेवाएं हमारी नैतिक जिम्मेदारी हैं और हमें खुशी है कि दूल्हा अपनी शादी में समय पर पहुंच सका।
रेलवे द्वारा किए गए इस विशेष प्रयास ने यह साबित कर दिया कि जब बात मानवीय प्रयासों की हो, तो भारतीय रेलवे हमेशा एक कदम आगे रहता है।