जगदीश परमार की खास खबर मध्य प्रदेश इंदौर से
सोलर वेंडर की फाइल आगे बढ़ाने के लिए मांग रहा था दो हजार रुपए, कंपनी को ग्राहक के घर पर लगाना था नेट मीटर। सोलर वेंडर की फाइल बढ़ाने के लिए मांगी रिश्वत
लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक उसने सोलर वेंडर की फाइल आगे बढ़ाने के लिए रिश्वत की मांग की थी। दीपक हार्डिया पिता धनिराम निवासी सुदामा नगर ने इस संबंध में शिकायत की थी। सीताराम रिन्यूएबल एनर्जी में हार्डिया वेंडर का काम करता है। हार्डिया ने बताया था कि बिजली कंपनी में पदस्थ बाबू जगदीश बरौनिया, पिता किशन लाल ने सोलर प्लांट के नेट मीटर की फाइल आगे बढ़ाने के लिए 2 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। कंपनी को ग्राहक मेघराज जायसवाल के घर पर यह नेट मीटर लगाना था। रंगे हाथ पकड़ा गया