छठ महापर्व पर पूर्वोत्तर रेलवे का बड़ा इंतजाम
छठ महापर्व पर पूर्वोत्तर रेलवे का बड़ा इंतजाम: मऊ स्टेशन पर यात्रियों के लिए विशेष होल्डिंग एरिया, सुरक्षा में कड़े प्रबंध”
♦️ भारत टाइम्स न्यूज ♦️
शीतल निर्भीक रितु वर्मा डिजिटल एडिटर
मऊ। छठ महापर्व पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर पूर्वोत्तर रेलवे ने इस बार विशेष इंतजाम किए हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए 248 पूजा विशेष गाड़ियाँ 1,668 फेरों में चलाई जा रही हैं, जो पिछले वर्ष से कहीं अधिक है। यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचाने और सुरक्षित यात्रा का अनुभव देने के लिए विशेष व्यवस्थाएँ की गई हैं।
वाराणसी मंडल द्वारा मऊ स्टेशन पर छठ यात्रियों के लिए होल्डिंग एरिया बनाया गया है, जिससे भीड़भाड़ में होने वाली समस्याओं से बचा जा सके। इस क्षेत्र में पानी, बैठने की व्यवस्था और आरामदायक इंतजाम किए गए हैं। यात्रियों को ट्रेन के आवागमन की जानकारी देने के लिए लगातार उद्घोषणा भी हो रही है।
पूर्वोत्तर रेलवे ने सुरक्षा व्यवस्था को भी और पुख्ता किया है। प्रमुख स्टेशनों पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और डॉग स्क्वायड तैनात हैं। साथ ही महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रमुख स्टेशनों और ट्रेनों में महिला कांस्टेबलों की विशेष टीम लगाई गई है।
अतिरिक्त भीड़ प्रबंधन के लिए रेलवे ने स्काउट एंड गाइड के सदस्यों को भी तैनात किया है, जो प्लेटफार्मों पर यात्रियों को कतारबद्ध तरीके से चढ़ने-उतरने में सहायता कर रहे हैं। यात्रियों की सुविधा हेतु स्टेशन पर अतिरिक्त टिकट काउंटर और एटीवीएम फैसिलिटेटर की भी व्यवस्था की गई है, ताकि टिकट खरीदने में किसी तरह की दिक्कत ना हो।
जहरखुरानी जैसी घटनाओं को रोकने के लिए ट्रेनों की कड़ी निगरानी की जा रही है। प्लेटफार्म और सर्कुलेटिंग एरिया पर भी विशेष ध्यान रखा गया है। रेलवे सुरक्षा बल के जवान किसी भी स्थान पर भीड़ एकत्रित न होने देने के प्रयास में तैनात हैं, ताकि यात्री आराम से अपनी यात्रा कर सकें।
छठ के लिए विशेष गाड़ियों का आगमन अधिकतर प्लेटफार्म नंबर 1 पर सुनिश्चित किया जा रहा है, ताकि यात्रियों को अधिक सुविधा मिले। यदि किसी विशेष परिस्थिति में प्लेटफार्म परिवर्तन की आवश्यकता होती है, तो यात्रियों को पर्याप्त समय और सूचना दी जा रही है।
राजकीय रेल पुलिस और स्थानीय पुलिस के सहयोग से खुफिया जानकारी जुटाने की प्रक्रिया भी तेज की गई है। जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे ने पूरी तैयारी कर ली है, ताकि छठ महापर्व पर श्रद्धालु बिना किसी कठिनाई के यात्रा का लाभ उठा सकें।