यूपी की पूर्वांचल के खूनी सड़क
हादसों में 10 लोगों की दर्दनाक मौत, दर्जनों घायल, परिजनों में मचा कोहराम
♦️ भारत टाइम्स न्यूज ♦️
(शीतल निर्भीक ब्यूरो)
लखनऊ।उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में हुए दर्दनाक खूनी सड़क हादसों ने शनिवार को कई परिवारों में मातम फैला दिया। इन घटनाओं में मिर्जापुर, मऊ, सोनभद्र और बलिया के अलग- अलग हादसों में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। ये घटनाएं ट्रैफिक नियमों की अनदेखी और अचानक पैदा हुई बाधाओं के कारण घटीं, जिसने कई घरों में कोहराम मचा दिया।
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के काली खोह के पास एक ऑटो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई, जब सामने एक बैल आ गया और टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, पर वहां दो को मृत घोषित कर दिया गया। घटना की खबर मिलते ही अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई, और मृतकों के परिवारों को इसकी सूचना दी गई। हादसे ने परिवारों को हिलाकर रख दिया, और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई
लालगंज थाना क्षेत्र में एक बाइक दुर्घटना में तीन युवकों की जान चली गई। चार युवक एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, जब उनका वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। हादसे की खबर सुनकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में चिकित्सकों ने तीन युवकों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक अन्य का इलाज जारी है। इस हादसे ने परिजनों में शोक की लहर दौड़ा दी।
सोनभद्र के घोरावल कोतवाली क्षेत्र में भी दर्दनाक हादसा हुआ। परसौना गांव के पास दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में जूता व्यापारी समेत दो लोगों की मौत हो गई। व्यापारी अपने साथी के साथ तकादा कर घर लौट रहा था। टक्कर से तीन अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद मृतकों की बेटियां भावुक होकर बोलीं, “पापा उठते क्यों नहीं,” जिसने वहां मौजूद लोगों की आंखें नम कर दीं।
मऊ जिले में हलधरपुर थाना क्षेत्र में भी एक दुखद हादसा हुआ। एक गर्भवती महिला बबिता (36) और उनकी मां फूलमती एक ही बाइक पर मऊ जा रही थीं, जब अचानक सामने आए एक ट्रेलर ने ब्रेक लगा दिया, जिससे वे उससे टकरा गईं। इस हादसे में बबिता और फूलमती की मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहे युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बबिता अपने गर्भ का अल्ट्रासाउंड कराने और डॉक्टर से मिलने के लिए जा रही थीं। इस हादसे ने उनके परिवार में कोहराम मचा दिया है।
इसके अतिरिक्त, मिर्जापुर में एक अन्य हादसा तब हुआ जब दो बालक ट्रेन से टकरा गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना अदलहाट थाना क्षेत्र की है, जहां बालक अपनी बहनों के लिए भटकटैया लेने रेलवे लाइन किनारे गए थे, लेकिन अचानक ट्रेन से टकरा गए। हादसे के बाद बालकों के घर में मातम छा गया, जहां गोवर्धन पूजा की तैयारी चल रही थी।
इन सभी घटनाओं ने न केवल उत्तर प्रदेश के इन जिलों में कोहराम मचाया, बल्कि सुरक्षा मानकों और ट्रैफिक नियमों के प्रति अनदेखी की ओर भी ध्यान आकर्षित किया है। पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है और परिवारों को सांत्वना दी है।