धानापुर (चंदौली) / बजरंगी प्रसाद। धानापुर क्षेत्र के शहीदगांव मे अमर शहीद विद्या मंदिर इंटर कालेज में आयोजित 26वीं जनपदीय खो-खो प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबन्धक श्री आशीष विद्यार्थी ने माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रतियोगिता में इण्टर कॉलेज शहीदगांव, वाल्मिकी इण्टर कॉलेज बलुआ, सरस्वती इण्टर कॉलेज टाण्डा, जनता इण्टर कॉलेज काँटा, राजकीय आदित्य नारायण इण्टर कॉलेज चकिया, खण्डवारी देवी इण्टर कॉलेज चहनिया, नगर पालिका इंटर कॉलेज मुगलसराय, धरती पुत्र इण्टर कॉलेज चहनियां, इण्टर कॉलेज अहिकौरा और बेसिक शिक्षा विभाग जूनियर और सीनियर टीमों सहित कुल 25 टीमों ने भाग लिया। सब जूनियर बालिका वर्ग में विजेता बाल्मिकी इण्टर कॉलेज बलुआ तथा उपविजेता सरस्वती इण्टर कालेज टाण्डा रहा। बालक जूनियर वर्ग मे आदित्य नारायण राजकीय इण्टर कालेज चकिया विजेता तथा वाल्मिकी इण्टर कॉलेज बलुआ उपविजेता स्थान पर रहा। बालिका जूनियर वर्ग में आदित्य नारायण राजकीय इण्टर कॉलेज चकिया व नगर पालिका इंटर कॉलेज मुगलसराय संयुक्त विजेता रहे एवं सीनियर बालक वर्ग में आदित्य नारायण राजकीय इण्टर कॉलेज चकिया विजेता तथा जनता इण्टर कालेज काँटा उपविजेता रहा। बालिका सीनियर वर्ग में जनता इण्टर कालेज काँटा विजेता तथा अमर शहीद विद्या मंदिर इण्टर कालेज शहीदगाँव उपविजेता रहा। प्रतियोगिता में धनंजय सिंह, विवेकानन्द दूबे, दिलीप कुमार, मोती लाल, सन्तोष राय, विवेक कुमार, रवि कुमार, मनोज सिंह, नारद सिंह यादव, सन्तोष यादव, मृत्युंजय प्रताप मौर्य, राम प्रकाश पाण्डेय, प्रतिभा सिंह, बिन्दु भारती, रमाशंकर तिवारी, रामकेश यादव आदि शिक्षक मौजूद रहे। कमेन्ट्री कैप्टन लाल बिहारी प्रसाद व अमरेन्द्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। अतिथियों और खिलाड़ियों का धन्यवाद ज्ञापन खेल शिक्षक हरीश कुमार श्रीवास्तव ने किया।
Related Articles
Check Also
Close