श्रीमती स्नेहलता अध्यक्ष एवं श्रीमती अलका महामंत्री नियुक्त
*रहीम शेरानी झाबुआ*
मेघनगर अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन महिला परिषद की मेघनगर शाखा की आगामी 3 वर्षों के लिए नवीन कार्यकारिणी पूज्य साध्वी भगवंत श्री तत्वलताश्रीजी महाराज साहब आदि ठाणा की निश्रा एवं महिला परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती सुनीता मुथा और अनीता रूनवाल की उपस्थिति में चयन किया गया।
जिसमें सर्वानुमति से *शाखा अध्यक्ष* श्रीमती स्नेहलता मनोहरलालजी कावड़िया को एवं *शाखा महामंत्री*श्रीमती अलका सुभाषजी लोढा को नियुक्त किया गया। उक्त जानकारी देते हुए महिला परिषद की नवनियुक्त मीडिया प्रभारी श्रीमती खुशी मुथा और प्रचार मंत्री श्रीमती वर्षा जैन ने सन्युक्त जानकारी देते हुए बताया कि, कार्यकारिणी में *संरक्षक* श्रीमति रुपकुंवर भंडारी, श्रीमती सुशीला लोढ़ा, *परामर्शदाता* श्रीमती प्रेमलता रांका, श्रीमती शांता भंडारी, को *उपाध्यक्ष*श्रीमती साधना लुणिया, श्रीमती कल्पना रांका, श्रीमती सपना भंडारी *सहमंत्री* श्रीमति सुमन भंडारी, श्रीमती सीमा भंडारी, श्रीमती कुसुम कांठी, *कोषाध्यक्ष* श्रीमति वंदना कोठारी, *संगठन मंत्री* श्रीमती विमला कोठारी, श्रीमती अंगुरबाला रूनवाल, *पर्यावरण मंत्री* श्रीमती प्रमिला भंडारी, श्रीमती शर्मिला लुनावत, *प्रचार मंत्री* श्रीमती वर्षा जैन, श्रीमती सपना बोहरा, *मीडिया प्रभारी* श्रीमती खुशी मुथा, श्रीमती पूजा कावड़िया, *सांस्कृतिक मंत्री* श्रीमती राखी लोढ़ा, श्रीमती चेतना कोठारी, श्रीमती शालू रांका को नियुक्त किया गया। वही प्रदेश कार्यालय से संपर्क हेतु *प्रदेश प्रतिनिधि* श्रीमती अर्चना कावड़िया, श्रीमति अनीता लुनावत और राष्ट्रीय कार्यालय से संपर्क हेतु *राष्ट्रीय प्रतिनिधि* श्रीमती सुनीता मुथा और श्रीमति अनीता रूनवाल को सर्वानुमति से नियुक्त किया गया।
नवीन कार्यकारिणी के गठन पर श्रीसंघ अध्यक्ष शांतिलाल लोढ़ा, दिलीप कोठारी, विमल जैन, नरेंद्र राका, शैलेश भंडारी, सुभाष लोढ़ा, पंकज रांका, परिषद अध्यक्ष देवेंद्र जैन, राजेंद्र लुनावत, राकेश लोढ़ा, गौरव कोठारी, रजत कावड़िया, राहुल लोढ़ा, राहुल रूनवाल, ज्ञान मंदिर के मनोहर चौरडिया, शरद बाफना, सहित समाजजनों ने बधाई दी ।