रामनगर के मच्छरहट्टा मुहल्ले से पांच माह पूर्व अपहृत युवती मुम्बई से बरामद,अभियुक्त भी गिरफ्तार
रामनगर। थाना रामनगर पुलिस ने पांच माह पूर्व मच्छरहट्टा मुहल्ले की रहने वाली युवती के अपहृत कर भगा ले जाने के मामले में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस की टीम ने मुंबई (महाराष्ट्र) के बोईसर थाना अंतर्गत पालघर से बरामद किया।इस मामले में नामजद सैयदराजा निवासी 25 हजार के इनामी युवक आफताब को टेंगरा मोड़ से गिरफ्तार कर लिया है।इस युवक पर युवती को अपहृत करने के खिलाफ पांच माह पूर्व मुकदमा दर्ज कराया गया था।तभी से वह फरार चल रहा था। सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व प्रभारी निरीक्षक रामनगर के नेतृत्व में थाना रामनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना और सर्विलांस के आधार पर 4 अक्टूबर को मुम्बई जाकर बोइसर पुलिस स्टेशन जिला पालघर मुम्बई के सहयोग से समय बोइसर के शिव मन्दिर के पास से अपहृता को बरामद किया गया। तथा फरार 25 हजार के इनामिया अभियुक्त आफताब आलम पुत्र जावेद अहमद निवासी हालपता मच्छरहट्टा वार्ड थाना रामनगर वाराणसी एवं स्थायी पता बरंगा, सैय्यदराजा थाना सैय्यदराजा जनपद चंदौली को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तारी,बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह ,उ0नि0 श्री अच्युतानन्द चतुर्वेदी,
उ0नि0 श्री ओम प्रकाश वर्मा ,का0 अश्वनी सिंह सर्विलांस सेल वाराणसी।का0 दिनेश यादव, का0 सर्वेश कुमार प्रमुख रूप से शामिल थे।