मौसमी बीमारियों एवं अन्य विभागीय गतिविधियों को लेकर सीएमएचओ ने ली समीक्षा बैठक
तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 को लेकर की चर्चा
राजसमंद।विद्याधर वैष्णव
मौसमी बीमारियों पर प्रभावी नियंत्रण एवं अन्य विभागीय गतिविधियों को लेकर सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने स्वास्थ्य भवन में जिले के प्रमुख चिकित्सा अधिकारीयों एवं खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारीयों एवं कार्यक्रम अधिकारीयों के साथ बैठक लेकर समीक्षा की तथा आगामी कार्ययोजना को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उन्होंने मौसमी बीमारियों डेंगू, मलेरिया, स्क्रबटाइफस की रोकथाम को लेकर सभी खंड मुख्य चिकित्साअधिकारीयों से कहा कि जिस तरह से बारिश हो रही, हमे लगातार पानी के स्त्रोतो को उपचारीत करना होगा। उन्होंने कहा अधिक घनत्व वाले क्षेत्रो को तुरन्त चिन्हीत कर प्रतिदिन फोगिंग कार्य करवायें। उन्होंने बताया कि जिला स्तर से नगरिय निकायो के साथ मिलकर लगातार फोगिंग कार्य करवाया जा रहा है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी पूरी जिम्मेदारी के साथ फोगिंग कार्य पूरा करवाये।उन्होंने मॉ वाउचर योजना को लेकर निर्देशित किया की प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के दिन गर्भवती महिलाओं को दिये गये वाउचर की ट्रेकिंग कर उन्हें नजदीकी सोनोग्राफी पर जाकर निःशुल्क सोनोग्राफी की सेवा लेने के लिये निरंतर प्रेरित करें। उन्होंने कहा की पॉजिटिव केस के क्रॉस वेरिफिकेशन के लिये बीसीएमओ गांव – ढांणियों में जाये तथा वहां की गई विभागीय कार्यवाही की गुणवत्ता सुनिश्चित करें।तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 को लेकर की समीक्षा उन्होंने बताया कि देशभर में संचालित तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 के तहत गांव स्तर, पंचायत स्तर ब्लॉक स्तर व जिला स्तर पर विभिन्न गतिविधियों को सचांलन किया जा रहा है। जिसमें सभी गांवो में ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समितियो के माध्यम से रेलियों का आयोजन तथा नारो का लेखन, विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन करवा तम्बाकू मुक्त ग्राम पंचायतो के लिये प्रस्ताव को पारित करवाना, तम्बाकू मुक्त आंगनबाड़ी, स्कूल एवं चिकित्सा संस्थानो के लिये आवश्यक मापदण्डो की पूर्ती कर उन्हे तम्बाकू मुक्त परिसर के रूप में विकसीत करना है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक गांव में एक तम्बाकू नियंत्रण एम्बेसेडर की नियुक्ति की जानी है। इस हेतु आवश्यक कार्यवाही कर प्रगति से प्रतिदिन उपलब्ध करवायें।बैठक में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी आर.के जिला चिकित्सालय डॉ रमेश रजक, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी उपजिला चिकित्सालय भीम के डॉ जी.एल गुप्ता, डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ नरेन्द्र यादव, डिप्टी सीएमएचओ हेल्थ डॉ नवीन कुमार जांगिड़, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार खोलियां, डॉ दीपक कुमार, डॉ राष्ट्रसहना आजाद, डॉ प्रवीण सैनी, डॉ सरीन कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी एनएचएम आशीेष दाधीच उपस्थित थे।