*झाबुआ में नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन*
*रहीम शेरानी झाबुआ*
कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशन में जिले में चल रहे नशा मुक्त भारत अभियान तहत 8 अक्टूबर तक मद्य निषेध सप्ताह अंतर्गत हॉट बाजार मंडी परिसर झाबुआ में नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम लोकल भाषा में सभी का अभिवादन कर नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया गया। उसके पश्चात लोकल भाषा में विभागीय कलाकार एवं भामल कला मंडली द्वारा नशा मुक्त नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई।
पश्चात नशा मुक्ति गीत पर सामूहिक पारंपरिक सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर पंकज सांवले उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग द्वारा नशे से दूर रहने, से नशा छोड़ने, नशे से पूरा घर परिवार बर्बाद होता है और आज ही शपथ लेकर आज से छोड़ने को कहा, ब्रह्मकुमारी से ज्योति दीदी ने नशे से होने वाले दुष्परिणाम बताया एवं ध्यान करने से नशा जल्दी छूट जाता है तथा ब्रह्मकुमारी केंद्र पर आने हेतु प्रेरित किया। गायत्री परिवार से श्री घनश्याम वैरागी ने नशे पर सभी धर्मो से धार्मिक बातों द्वारा नशा छोड़ने के लिए वक्तव्य दिया।
इस कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी, गायत्री परिवार, कला मंडली भामल समूह का विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग से समग्र अधिकारी प्रियंक पाटीदार, सुमन सलाम, कुसुम भूरिया उपस्थित थे।