गुदरी के लाल को मिला ‘हर भुगतान डिजिटल’ सोशल मीडिया प्रतियोगिता में प्रथम स्थान
“प्रवीण कुमार सीरवी का कमाल, भारतीय रिजर्व बैंक ने दो लाख रुपए की उपहार से नवाजा
♦️ भारत टाइम्स न्यूज ♦️
शीतल निर्भीक रंजना वर्मा ब्यूरो
जयपुर।डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा आयोजित डिजिटल भुगतान जागरूकता सप्ताह 2024 में खारघर निवासी प्रवीण कुमार सीरवी ने अपनी काबिलियत का परचम लहराया। मोहराकला गांव के मूल निवासी और खारघर स्थित आई माताजी मंदिर के पुजारी परिवार से संबंध रखने वाले प्रवीण ने ‘हर भुगतान डिजिटल’ सोशल मीडिया प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार हासिल किया है। यह पुरस्कार उन्हें UPI फ्रॉड से बचाव के उपायों पर आधारित जागरूकता विज्ञापन बनाने के लिए दिया गया।
प्रवीण ने अपने अनोखे अनुभव और कड़ी मेहनत से इस अभियान में भाग लिया, जिसके तहत उन्होंने एक प्रभावी और जागरूकता फैलाने वाला विज्ञापन तैयार किया। उनके इस सराहनीय प्रयास की बदौलत भारतीय रिजर्व बैंक ने उन्हें 2 लाख रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया, जो सीरवी समाज के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनेगा। प्रवीण का यह योगदान न केवल सीरवी समाज बल्कि देशभर में डिजिटल सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण साबित हो रहा है।
यह पहली बार है जब प्रवीण कुमार सीरवी ने भारतीय रिजर्व बैंक की प्रतियोगिता में इस तरह की उपलब्धि हासिल की है। उनके इस सफल प्रयास ने उनके समाज को गौरवान्वित किया है। खारघर सीरवी समाज ने प्रवीण को इस ऐतिहासिक सफलता के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। साथ ही, समाज के वरिष्ठजनों ने प्रवीण के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका यह प्रयास आने वाली पीढ़ी को डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए प्रेरित करेगा।
प्रवीण ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है, जिन्होंने हमेशा उन्हें सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस उपलब्धि ने उनके समाज में नई ऊर्जा का संचार किया है। खारघर सीरवी समाज ने उनके सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जहां सभी ने प्रवीण की कड़ी मेहनत और लगन को सराहा। उनके परिवार और समाज के लोगों का कहना है कि मां आईजी का आशीर्वाद प्रवीण के साथ है और यह सफलता उनके लिए पहला कदम है।
इस उपलब्धि के बाद, सीरवी समाज के अन्य होनहार बच्चे भी डिजिटल सुरक्षा के क्षेत्र में प्रवीण की तरह नई ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रेरित होंगे।