मां गंगा के पावन तट पर धुनुची नृत्य ने देवी मां और भक्त दर्शकों आनंदित किय
वाराणसी।शारदीय नवरात्रि की षष्ठी तिथि में मां गंगा के पावन तट पर धुनुची नृत्य ने देवी मां और भक्त के मध्य एक दूसरे के प्रति एकाकार होने की भावना को प्रदर्शित कर दर्शकों के हृदय को आनंदित किया।जिला प्रशासन की अभिनव पहल पर
मंगलवार को सुबह ए बनारस के अंतर्गत घाट संध्या कार्यक्रम में धनुची नृत्य का विशेष आकर्षण रहा जिसमें भाग लेने वाली कलाकारों में डॉ जया राय , सिद्धि, आखी, आरुषि, अनुष्का, उदिता उपस्थित रहे। समस्त कलाकारों को प्रमाण पत्र बालेश्वर तिवारी एवं किशोर राय चौधरी ने प्रदान किया
प्रमाण पत्र प्रदान करने के साथ उनकी संगीत साधना की भी प्रशंसा की।घाट संध्या कार्यक्रम का संयोजन सुबह ए बनारस के सचिव एवं संस्थापक डॉ रत्नेश वर्मा ने किया। कार्यक्रम का सफल संचालन सीमा केसरी ने किया ।इस अवसर पर प्रवीण सिंह सहित भारी संख्या में दर्शक गण उपस्थित रहे।