*गरबा पंडाल में पहुंचे पुलिस कप्तान बालिकाओ को शिक्षा और आत्मनिर्भरता के लिए किया प्रेरित*
*सुरेश चन्द्र जैन पप्पू भैया ने की एसपी के अभिनव अभियानो की प्रशँसा*
*रहीम शेरानी झाबुआ*
मेघनगर फुट तालाब के प्रसिद्ध धार्मिक धाम गरबा पंडाल में जिले के एसपी और उनकी पूरी टीम पहुंची
उनकी उपस्थिति में शिक्षा और आत्मनिर्भरता को समर्पित दिखाई दि जिले के एसपी श्री पदम विलोचन शुक्ल ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा की फुट तालाब नवरात्रि महोत्सव के चर्च चारों ओर हैं
*उन्होंने शिक्षा और आत्मनिर्भरता के लिए प्रेरित भी किया*
इस अवसर पर आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य समाजसेवी सुरेश चंद्र पूरणमल जैन, राजेश रिंकू जैन ने जिले के एसपी श्री पदम विरोचन शुक्ला के अभियानों की प्रशंसा करते हुए कहा की इस तरह के एसपी जिले में कम आते हैं जो बालिका शिक्षा और लोगों की आत्मनिर्भरता के साथ गाँव-गाँव जाकर लोगों में जागरूकता की अलख जगा रहे हैं
कार्यक्रम में उनके साथ जिले के एडिशनल एसपी और मेघनगर थाना प्रभारी भी विशेष रूप पूरी टीम के साथ उपस्थित थे l
*क्षेत्रीय गरबा कलाकारों ने भगोरिया नृत्य और टीमली डाँस की गरबा के माध्यम से प्रस्तुति दी*
जिसको देखने के लिए भारी संख्या में लोग पहुँचे l
पंडाल जहां खचाखच भर गया
कई लोगों को बैठने के लिए भी स्थान नहीं मिल पाया l
आयोजन में विशेष रूप से एसपी श्रीपद्म विलोचन शुक्ल एडिशनल एसपी पुलिस के बडे अधिकारी मेघनगर थाना प्रभारी नगर परिषद अध्यक्ष कमलेश मचार, जिला महामंत्री गोरव खंडेलवाल समाजसेवी उधोगपति अनिल दुबे, डाँ किशोर नायक, भाजपा मंडल अध्यक्ष सचिन प्रजापत, मेघनगर जनपद अध्यक्ष ललिता मुकेश मुनिया सेंट अर्नाल्ड स्कूल के प्राचार्य फादर एंड्रयूज लोबू जेम्स पॉल, सिस्टर दीपा, सिस्टर नेहा, सिस्टर जेसलीन, रेशमा जेम्स, एवं स्टाफ भी पहुँचा l
आकर्षण विद्युत सज्जा के बीज बैठने की सुगम व्यवस्थाओं और गरबा कलाकारों की आकर्षक प्रस्तुतियाँ भी यहां पहुँच रहे लोगो को लुभा रही है l
लोग सराहना करते नहीं थक रहे हैं आयोजन के सातवें दिन 15000 से अधिक लोगों ने एक साथ गरबा पांडाल में इस धार्मिक आयोजन में अपनी आस्था में उपस्थिति दी l बैठने के लिए अतिरिक्त व्यवस्थाएं भी मुख्य मंच के पास की गई वही मंच भी पूरी तरह से भरा हुआ नजर आया l उल्लेखनीय है कि 15 वर्षों से चल रहा यह आयोजन जन-जन का प्रिय आयोजन बन गया है वही धार्मिक संस्कृतियों के प्रति लोगों में इस आयोजन के होने से लगाव भी बढता हुआ दिखाई दे रहा है श्री वनेश्वर मारुति नंदन कुटीर हनुमान मंदिर नवरात्रि महोत्सव समिति के वरिष्ठ सदस्य समाजसेवी श्री सुरेश चंद्र पूरणमल जैन राजेश रिंकू जैन मंदिर के महंत श्री मुकेश दास महाराज और जैकी जैन ने ग्रामीण अंचलों के साथ-साथ नगरीय क्षेत्र जिले और प्रदेश के अन्य जिलों के लोगों से भी आयोजन में आने का विनम्र आग्रह किया हैँ ।